जोधपुर में डंपर चालकों के हौसले बुलंद! पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, CCTV फुटेज वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2602433

जोधपुर में डंपर चालकों के हौसले बुलंद! पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, CCTV फुटेज वायरल

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में डंपर चालकों के हौसले बुलंद है. पुलिस की चेतक को डंपर से टक्कर मार दी, जिसके बाद चलती बोलेरो सड़क से उतरकर करीब चार पलटी खाते हुए उल्टी गिर गई. गाड़ी में सवार हेड कांस्टेबल को भी कई चोटें आई.

Jodhpur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: जोधपुर में पुलिस की चेतक को डंपर से टक्कर मारने का मामला सामने आया है. अब इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि जोधपुर में डंपर चालकों के हौसले बुलंद होते जा रहा है. उनको पुलिस का भी खौफ नहीं है. डम्पर चालक द्वारा बोलेरो को टक्कर मारने की वजह से चेतक में सवार ड्राइवर और हैड कांस्टेबल घायल हो गया. घटना 12 जनवरी की रात की है. इसको लेकर अब मामला दर्ज करवाया गया है. 

थाने में श्रवण कुमार विश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि वह कंपनी की बोलेरो गाड़ी के चालक के तौर पर बोरानाडा थाने में तैनात है. 12 जनवरी को थाने से सुबह 8 बजे इंचार्ज जय सिंह हेड कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल कमलेश के साथ थाना क्षेत्र में हमारी कंपनी का ड्राइवर ओमाराम ड्यूटी के लिए रवाना हुआ. उसने दिन भर बोरानाडा थाना क्षेत्र में ड्यूटी की. शाम 8 बजे वो खुद बोलेरो गाड़ी पर ड्यूटी के लिए आया था. शाम को हल्का क्षेत्र के गांव नारनाडी में नवकार धाम पर जैन समाज की ओर से आयोजित किया प्रोग्राम में ड्यूटी के लिए नवकार धाम से रवाना हुए थे. 

वहीं, रात 10:30 बजे शिव शक्ति पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी पीछे से डंपर चालक गायड़राम ने डंपर को तेज स्पीड में चलते हुए उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. इसके चलते बोलेरो सड़क से उतरकर करीब चार पलटी खाते हुए उल्टी गिर गई. उस गाड़ी में सवार इंचार्ज हेड कांस्टेबल जय सिंह के सिर में और उसके बदन पर अंदरूनी चोटें आई. आसपास के लोगों ने हादसे के बाद उन्हें संभाला और एंबुलेंस के माध्यम से मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया. हादसे में बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

रिपोर्टर- आशीष माहेश्वरी

ये भी पढ़ें- आसाराम के जमानत के बाद फूले नहीं समा रहे भक्त, पटाखे फोड़ ऐसे मनाई खुशियां 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news