Tonk News: महाकुंभ में अपने हुनर से राजस्थानी कलाकारों ने लोगों को बनाया अपना दीवाना, वीडियो हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2602414

Tonk News: महाकुंभ में अपने हुनर से राजस्थानी कलाकारों ने लोगों को बनाया अपना दीवाना, वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आगाज हो चुका है. इस पावन मेले में शामिल होने देश ही नहीं दुनिया के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं. राजस्थान के लोक कलाकार जैसे ही वहां पहुंचे, उन्होंने अपने हुनर से लोगों का मन मोह लिया.

Tonk News: महाकुंभ में अपने हुनर से राजस्थानी कलाकारों ने लोगों को बनाया अपना दीवाना, वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आगाज हो चुका है. हर कोई आस्था की डुबकी लगाने वहां पहुंच चुका है. सब अपने-अपने तरीके से महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं. ऐसे राजस्थान के टोंक से भी कुछ कलाकार महाकुंभ पहुंचे. वहां पहुंच कर वह गाते-नाचते भक्ति में डूबे नजर आए.

टोंक के कलाकारों का एक वीडियो तेजी से वारयल हो रहा है. वीडियो में बुजुर्गों का एक ग्रुप भक्ति में डूबा दिखा है. उनके चहरे पर महाकुंभ में शामिल होने की खुशी साफ दिखाई दे रही है.  नाचते, गाते, बांसुरी बजाते वह अपनी खुशी जाहिर करते दिख रहे हैं. 

इन राजस्थानी कलाकारों का ये मनमोहक अंदाज देख हर कोई इनका मुरीद हो गया है. वहीं इनके राजस्थानी गीत लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.  हर कोई भीड़ लगाकर इनको एक झलक देखने की कोशिश कर रहा है.  खास बात ये है कि इन कलाकारों के ग्रुप में सभी बुजुर्ग शामिल है. 

बता दें कि लोगों को इनका अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. सिर पर राजस्थानी सफेद पगड़ी, धोती-कुर्ता और माथे पर लगे चंद  में ये काफी जच रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन बुजुर्ग कलाकारों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  सभी का इनका अंदाज काफी भा गया है. हर कोई इनकी जमकर तारीफ कर रहा है.

Trending news