कोटपूतली- बहरोड़ जिले के गांव बर्डोद में चोर घर के बहार खड़ी कार को धक्का देकर करीब 60-70 मीटर दूर ले गए, जहां पहले कार का सेंटर लॉक तोड़ा. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
Trending Photos
Kotputli-Behror News: राजस्थान के कोटपूतली- बहरोड़ जिले के गांव बर्डोद में दो बाइक सवार चोरों ने एक कार को चुराने का कोशिश की. चोर घर के बहार खड़ी कार को धक्का देकर करीब 60-70 मीटर दूर ले गए, जहां पहले कार का सेंटर लॉक तोड़ा और गेट खोल दिए.
इस दौरान कार की चाबी नहीं होने के कारण चोर कार को ले जाने में असफल रहे. घटना 13 जनवरी की रात करीब 1:32 बजे की है, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
सेंसर लॉक की वजह से नहीं हुई स्टार्ट
पीड़ित पन्नालाल सैनी ने बताया कि उसने अलवर रोड स्थित मकान के बाहर अपनी कार खड़ी कर रखी थी. सोमवार रात को दो बाइक सवार युवक आए और कार को धक्का मार कर करीब 60-70 मीटर दूर ले गए. चोरों ने पहले कार का सेंटर लॉक तोड़ा और गेट खोल दिया.
इस दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी के आने से वे कुछ देर के लिए गाड़ी के पास छिप गए लेकिन पुलिस के जाते ही फिर से कार की चोरी में जुट गए लेकिन बिना चाबी के कार का सेंसर सक्रिय नहीं हुआ और कार स्टार्ट नहीं हो सकी.
कई बार कोशिश करने के बाद भी जब चोर कार को स्टार्ट नहीं कर पाए, तो वे कार में लगे म्यूजिक सिस्टम को चुराकर फरार हो गए. घटना का पता सुबह लगा जब कार घर से दूर खड़ी हुई थी, जिसके बाद पन्नालाल सैनी ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तब पूरी घटना का पता चला. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.