Rajasthan Politics: राजस्थान में शिक्षा मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर जोरदार हमला बोला है.
Trending Photos
Rajasthan Politics: राजस्थान में शिक्षा मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर जोरदार हमला बोला. डोटसरा ने हाथ जोड़कर कहा कि मुख्यमंत्रीजी शिक्षामंत्री से हटाकर इसको मुख्यमंत्री बना दो, प्रदेश को बचा लो.
यह भी पढ़ें- Alwar News: नकली और असली किन्नरों के बीच छिड़ा विवाद, पुलिस तक जा पहुंचा मामला
डोटासरा ने स्कूलों के मर्जर पर सरकार के मंत्रियों के जवाब पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मर्ज करना ही बंद करना होता है. जयपुर के निकट बाड़ा पदमपुरा में सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक के समापन मौके पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों का बंद करने पर बड़ा बयान दिया.
डोटासरा ने कहा कि सरकार स्कूलों को मर्ज़ करने की बात कर रही है, लेकिन मर्ज़ करना एक स्कूल को बंद करना ही होता है, ये नहीं मान रही. आदर्श विद्या मंदिर स्कूलें चलती थी, वो सब बंद हो गई. हमारे समय में इंगलिश माध्यम स्कूलें खोली गई. स्कूलों में एक करोड़ का नामांकन हो गया. अब अस्सी लाख के पहुंच गया. इंगलीशि मीडियम बंद कर दो, सारी आदर्श विद्यामंदिर की स्कूल बंद हो गई.
मदन दिलावर पर डोटासरा का जुबानी हमला
PCC अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर फिर जुबानी हमला बोला है. गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मदन दिलावर को हटाने की मांग की है. डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्रीजी हाथ जोड़ता हूं इस प्रदेश को बचा लो.
शिक्षा मंत्री हटाकर इसको मुख्यमंत्री बना दो. शिक्षा विभाग किसी और को दे दो. डोटासरा ने तंज कसा कि मुख्यमंत्री बन जाए तो कोई बात नहीं, लेकिन शिक्षा को तो बचाओ. हमारे बच्चे क्या शिक्षा लेंगे इनसे, यह तकलीफ देह मामला है.
कोटा में सुसाइड स्टूडेंट के सुसाइड मामले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ओर से दिए गए बयान की सबसे ज्यादा सुसाइड प्रेम संबंधों के कारण हो रहे हैं. इसपर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को किसी अच्छे डॉक्टर से अपना इलाज कराने कि सलाह दे डाली. डोटासरा ने मुख्यमंत्री से कहा कि अदला बदली होनी है, जो करना है करवा दो. पांच साल इन्हें ही रहना है.
डोटासरा बोले एजेंडा से सरकार का ध्यान भटक गया है
डोटासरा ने कंगना रनौत की मूवी इमरजेंसी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि आरएसएस और भाजपा के पास कोई काम नहीं बचा है. बस यह फिल्म बनाते रहते हैं कभी साबरमती तो कभी इमरजेंसी. पहले साबरमती मूवी आई, जिसके लिए फोन कर रहे थे एमएलए कार्यकर्ता सबको दिखाएंगे.
जनता ने सत्ता दी है, संकल्प पत्र लिया है वादे किए हैं, उन पर काम करो. उस पर काम नहीं करेंगे, इनका एजेंडा ही हट गया है. डोटासरा ने कहा कि लोगों की समस्याओं के लिए उनकी आवाज बनकर हम तो सड़क पर उतरेंगे. इनको अकल कब आएगी यह उनके आलाकमान को सोचना है.
मुख्यमंत्री से मिलकर भी संतुष्ट नहीं होते
मीडिया से बात करते हुए सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालचंद देसाई ने कहा कि खरीदने वाला भी गुजराती और बेचने वाला भी गुजराती. दो गुजराती देश को जमकर लूटने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को रोकने का काम सेवादल करेगा. दिल्ली से सब कुछ चल रहा है, सोचनीय विषय है लेकिन मुख्यमंत्री है.
मुख्यमंत्री की प्रयागराज यात्रा पर डोटासरा ने कहा कि सीएम 12 महीने से प्रयागराज, मंदिरों में ही है, चल रहे हैं. कुम्भ में जाना गौरव का विषय है, मंदिरों में जाने से भी आपत्ति नहीं है सीएम ने मुखिया हो जनता ने उम्मीद से सत्ता सौंपी है. सीएम से काई नहीं मिल सकता मिल जाता है, तो संतुष्ट नहीं होता है. मुखिया से ही मिलना नहीं हो रहा बाकी सारे एनपीए हैं. मुख्यमंत्री के लिए पर्ची आती है, उसके बाद ही वो कार्य करते हैं.