Rajasthan News: ASI भर्ती को लेकर किरोड़ी लाल मीणा का बयान, बोले- CM उसको क्यों निरस्त नहीं कर रहे हैं ये वो ही...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2607047

Rajasthan News: ASI भर्ती को लेकर किरोड़ी लाल मीणा का बयान, बोले- CM उसको क्यों निरस्त नहीं कर रहे हैं ये वो ही...

Rajasthan News: राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा लंबे समय बाद मीडिया के सामने खुलकर बोलते हुए नजर आए. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि एसआई भर्ती सरकार को निरस्त करनी होगी. न्यायालय ने भी इस पर अपनी टिप्पणी दी है, लेकिन यह भर्ती निरस्त क्यों नहीं हो रही है.

 

Kirodi Lal Meena

Rajasthan News: राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा लंबे समय बाद मीडिया के सामने खुलकर बोलते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि मैं सरकार में मंत्री हूं. सरकार का हिस्सा हूं. सही बात कहना सरकार का विरोध नहीं होता है. एसआई भर्ती निरस्त होनी चाहिए. मुख्यमंत्री उसको निरस्त क्यों नहीं कर रहे हैं. यह तो वो बता सकते हैं.

यह भी पढ़ें- कोचिंग नगरी कोटा में एक ही दिन में दो-दो बार हुई चाकूबाजी, हादसे में युवक की मौत

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि एसआई भर्ती सरकार को निरस्त करनी होगी. न्यायालय ने भी इस पर अपनी टिप्पणी दी है, लेकिन यह भर्ती निरस्त क्यों नहीं हो रही है. इसका जवाब मुख्यमंत्री दे सकते हैं. प्रदेश में खाद्य की कमी पर उन्होंने कहा कि हम खाद बाहर से खरीदने हैं. इसलिए कुछ जगहों पर दिक्कत आ रही है.

लेकिन आने वाले समय में सबको पर्याप्त खाद मिले. उसके लिए सरकार व्यवस्था कर रही है. अपनी चुप्पी के सवाल पर बोलते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जब मीडिया मुझसे गलत सवाल करती है, तो मुझे मजबूरन चुप रहना पड़ता है. 

यह भी पढ़ें- Bhilwara News: पानी के समस्या को लेकर शख्स का अजब-गजब कदम, खून से लिखा CM को लिखा...

दौसा में विधानसभा चुनाव के दौरान मिली हार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से महाभारत में अभिमन्यु को घेर कर मरा गया. अभिमन्यु को रास्ता नहीं पता था. उसी तरह से मुझे भी घेर कर हराया गया और मुझे भी रास्ता नहीं पता था. अगर मुझे रास्ता पता होता तो मैं चुनाव नहीं हारता.

Trending news