Rajasthan Big Breaking : राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, ऐसे हुआ हादसा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2569977

Rajasthan Big Breaking : राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, ऐसे हुआ हादसा

Rajasthan News : राजस्थान के पाली जिले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में एक हादसा हो गया. बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी (बोलेरो) अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें छह पुलिसकर्मियों में से तीन घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. हादसा बाली और कोट बालियान के बीच हुआ, जब वसुंधरा राजे मुंडारा गांव शोक संवेदना प्रकट करने जा रही थीं. हालांकि, वसुंधरा राजे सुरक्षित है और जोधपुर के लिए रवाना हो गईं.

 

Rajasthan News Big Breaking The car of former Rajasthan CM Vasundhara Rajes convoy overturned this is how the accident happened

Rajasthan News : राजस्थान के पाली जिले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में एक हादसा हो गया. बताया जा रहा है, कि एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी (बोलेरो) अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बोलेरो में सवार छह पुलिसकर्मियों में से तीन घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.

क्या है पूरा मामला?

यह हादसा बाली और कोट बालियान के बीच हुआ, जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए मुंडारा गांव जा रही थीं. हादसे के बावजूद वसुंधरा राजे पूरी तरह सुरक्षित रहीं और घटनास्थल से जोधपुर की ओर रवाना हो गईं.

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान

भाजपा नेता राकेश परिहार, जो काफिले का हिस्सा थे, ने बताया कि पुलिस की बोलेरो उनके वाहन के आगे चल रही थी. दुर्घटना होते ही उन्होंने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.

पुलिस जांच जारी

घटना पाली जिले के रोहट और पणिहारी चौराहे के पास हुई, जहां भाजपा पदाधिकारियों ने वसुंधरा राजे का स्वागत भी किया था. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है.गनीमत  रही कि इस दुर्घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सुरक्षित रहीं. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

पहले भी हुए हादसे 

बदा दें, कि 11 दिसंबर 2024 को राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के काफिले का एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में हादसे में सीएम भजन लाल के काफिले की एक गाड़ी पलट गई थी, जिसमें IAS की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं इस के कुछ ही दिन बाद, ही राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के काफिले में शराब के नशे में एक ड्राइवर ने ट्रक घुसा दिया था. हालांकि इस हादसें किसी को कोई हानि नहीं पहुंची थी.

वसुंधरा राजे से मिल कर भावुक हुई महिला 

वहीं, बालोतरा जिले के अराबा गांव में एक भावुक वाकया सामने आया. एक महिला, रामी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलते ही भावुक हो गई और गले लगकर फूट-फूट कर रोने लगी. वसुंधरा राजे ने बड़ी मुश्किल से महिला को शांत कराया, उसके आंसू पोंछे और प्यार से पूछा, "तुम क्यों रो रही हो?" इस पर रामी देवी ने भावुक स्वर में कहा, "मुझे कोई काम नहीं था, मैं तो सिर्फ आपसे मिलने आई थी. आपसे मिलने की इतनी खुशी हुई कि रोना आ गया." महिला ने आगे कहा, "वसुंधरा जी, थे सगली लुगाया रो मान हो." (वसुंधरा जी, आप हम सभी महिलाओं का सम्मान हो.) यह भावुक पल वहां मौजूद सभी लोगों के दिल को छू गया.

Trending news