Rajasthan News: राजस्थान में एक बार फिर से प्रदूषण का मीटर बढ़ गया है. खासकर दिल्ली से सटे शहरों की आबोहवा की सेहत बिगड़ गई है, जिस कारण नेशनल कैपिटल रीजन एरिया (NCR क्षेत्र) में माइंस-इंडस्ट्रीज को बंद कर दिया है. आखिरकार कौन कौन से शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में आ गई,देखिए इस खास रिपोर्ट में!
Trending Photos
Rajasthan News: मरुधरा में दिल्ली एनसीआर से सटे शहरों प्रदूषण का पारा एक बार फिर से रेड जोन में चला गया है. हवा की सेहत बिगड़ने लगी है. 5 शहरों में एक्यूआई 300 के पार पहुंच गए है, जिस कारण अब NCR क्षेत्र यानी नेशनल कैपिटल रीजन एरिया में 3000 माइंस-इंडस्ट्रीज को बंद किए गए है. एनसीआर के तीनों शहर अलवर, भिवाड़ी और भरतपुर में यूनिट्स को बंद किए.
दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बाद सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद करीब एक महीने तक माइंस-इंडस्ट्रीज को पिछले दिनों बंद किए गए थे. प्रदेश में एनसीआर के अलावा दूसरे शहर झुंझुनू, जालौर, पाली, सिरोही, सीकर में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सचिव विजय एन का कहना है कि एनसीआर एरिया में अधिकतर प्रदूषण दिल्ली से पहुंचता है. इसलिए एहतियात के तौर पर यूनिट्स को बंद किए गए है.इसके अलावा ईट भट्टों में कार्यों पर रोक लगा दी गई है.
इन 5 शहरों की सेहत सबसे खराब
शहर | AQI |
झुन्झुनू | 331 |
जालौर | 319 |
पाली | 324 |
सिरोही | 308 |
सीकर | 319 |
तापमान घटेगा, प्रदूषण बढ़ेगा-
प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड का मानना है कि तापमान में गिरावट के कारण भी प्रदूषण का स्तर बढ रहा है क्योंकि धूल के कण हवा में ही है. वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है. लोग घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर लगाए. इससे पहले बीकानेर, भिवाडी, करौली, चूरू के एक्यूआई स्टेशनों में पिछले दिनों प्रदूषण का स्तर स्टेज 4 तक पहुंच गया था.
यूनिट्स बंद करने के बाद हालातों में होगा सुधार
उद्योगों में काम पर रोक लगाने के बाद प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार होगा, लेकिन ये स्थाई समाधान नहीं है. इसके लिए स्थाई समाधान निकालना चाहिए, ताकि प्रदूषण से राजस्थान को मुक्ति मिल सके.
ये भी पढ़ें- जयपुर में ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से लगा जाम, घंटों परेशान हुए पर्यटक
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!