Jaipur News: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र की कार्यवाही आज प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. सदन में प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के टेलीफोन टैपिंग मामले में विपक्ष के प्रस्ताव पर देगी जवाब. इस दौरान सदन में हंगामा होने के आसार हैं.
राज्य के कैबिनेट मंत्री छोटी लाल मीणा ने राज्य सरकार पर उनकी जासूसी करवाने और टेलीफोन टैपिंग का आरोप लगाया था इसको लेकर विपक्ष की ओर से सरकार से जवाब मांगा जा रहा है. इस मामले में पिछले दिनों विधानसभा में इस मामले को लेकर गतिरोध भी उत्पन्न हुआ था.
बुधवार को बजट भाषण पेश करने से पहले भी विपक्ष ने वेल में आकर नारेबाजी की थी. इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने व्यवस्था दी थी कि भजन लाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के मुद्दे पर चर्चा होगी. इस दौरान पहले विपक्ष अपनी बात रखेगा, उसके बाद सत्ता पक्ष की ओर जवाब आएगा. माना जा रहा है कि इस दौरान सदन में हंगामा तय है.
यूं चलेगी सदन की कार्यवाही -
विधानसभा बजट की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी, प्रश्नकाल में तारांकित और अतारांकित 52 प्रश्न सूचीबद्ध किए गए है. जिसमे 23 तारांकित और 32 अतारांकित प्रश्न सूचीबद्ध है. इन प्रश्नों में मुख्यमंत्री से जुड़े विभागवित्त विभाग, चिकित्सा ,संसदीय कार्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पशुपालन ,वन विभाग से संबंधित सवाल जवाब होंगे.
इससे सदन में शोकभिव्यक्ति होगी. कमला भील ,गंगाजल मील को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद सदन के पटल पर प्रतिवेदन रखे जाएंगे. जिसमे कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग रखेंगे. इसके बाद सदन में सदन के पटल पर अधिसूचनाएं और वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगे. जिसमे वित्त विभाग की 11 अधिसूचनाएं मंत्री डॉ मंजू बाघमार सदन के पटल पर रखेंगी. सदन के पटल पर वार्षिक प्रतिवेदन रखे जायेगे, जिसमे राज्य महिला आयोग, लोकायुक्त,राज. विद्युत प्रसारण निगम, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम, जयपुर डिस्कॉम ,ऊर्जा विकास निगम के वार्षिक प्रतिवेदन.शामिल है.
फोन टैपिंग पर हंगामा तय -
शून्यकाल में भजन लाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के बयान के मामले पर चर्चा होगी. विपक्ष की मांग पर सरकार की ओर से जवाब आएगा. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की ओर से पूर्व में दी गई व्यवस्था के अनुसार कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के मामले में पहले विपक्ष अपनी बात रखेगा, उसके बाद सत्ता पक्ष की ओर जवाब आएगा. माना जा रहा है कि इस दौरान सदन में हंगामा तय है.
सदन में होंगे विधायी कार्य -
इसके बाद राजस्थान माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2025,राजस्थान विश्वविद्यालयों की संशोधन विधियां 2025 विधेयक को संबंधित मंत्री सदन के पटल पर रखेंगे. इसके साथ सदन में आज से ही भजन लाल सरकार की ओर से पेश किए गए 2025-26 के बजट पर बहस शुरू होगी.बहस के लिए विस अध्यक्ष वासुदेव देवनानी विधानसभा सदस्यों के समय का आवंटन भी करेंगे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!