Rajasthan news : राजस्थान के 2 माह के बच्चे में मिला चाइनीज वायरस HMPV, मासूम को अस्पताल में कराया भर्ती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2590339

Rajasthan news : राजस्थान के 2 माह के बच्चे में मिला चाइनीज वायरस HMPV, मासूम को अस्पताल में कराया भर्ती

Rajasthan news : चीन के बाद अब भारत में ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) तेजी से फैल रहा है. हाल ही में देश में इसके तीन नए मामले सामने आए हैं, जिनमें दो बेंगलुरु और एक गुजरात से हैं. गुजरात में संक्रमित दो महीने का शिशु राजस्थान के डूंगरपुर जिले का निवासी है, जिसकी हालत फिलहाल स्थिर है और वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा है. बच्चे का इलाज अहमदाबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां लैब जांच में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई.

 

Rajasthan news : Chinese virus HMPV found in a child of Dungarpur in Rajasthan 2 month old child admitted to hospital

Rajasthan news : चीन के बाद अब भारत में भी ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) तेजी से फैलने लगा है. रविवार को देश में HMPV वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं. इनमें से दो मरीज बेंगलुरु से हैं, जबकि एक मामला गुजरात से रिपोर्ट किया गया है. गुजरात में संक्रमित पाया गया दो महीने का बच्चा राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले का निवासी है. फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

गुजरात के अस्पताल में भर्ती दो महीने का बच्चा

डूंगरपुर के साबला कस्बे का यह दो महीने का शिशु सर्दी, जुकाम और खांसी से पीड़ित था. शुरुआती इलाज के लिए उसे गुजरात के मोडासा ले जाया गया. जब वहां स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, तो बच्चे को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जांच के बाद लैब रिपोर्ट में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई.

डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे का जन्म समय से पहले (प्रीमैच्योर डिलीवरी) हुआ था, जिसके कारण उसके फेफड़ों का विकास पूरी तरह नहीं हो पाया. जन्म के बाद से ही बच्चा सांस और फेफड़ों से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहा था. कमजोर इम्युनिटी के कारण वायरस ने उसे तेजी से प्रभावित किया. लगभग 12 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद अब उसकी हालत स्थिर है और उसका इलाज अहमदाबाद के चांदखेड़ा स्थित निजी अस्पताल में जारी है.

देश में HMPV वायरस के बढ़ते मामले

HMPV वायरस मुख्य रूप से श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है. भारत में अब तक HMPV के तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से दो मरीज कर्नाटक के बेंगलुरु और एक मरीज गुजरात से है. मामले सामने आने के बाद गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी की है और लोगों को आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह वायरस खासकर उन लोगों को प्रभावित करता है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है. ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.

स्वास्थ्य विभाग की नई एडवाइजरी

खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रुमाल या टिशू से ढकें.

बीमारी की स्थिति में सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचें.

सांस से जुड़ी किसी भी समस्या के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

HMPV वायरस के लक्षण

इस वायरस के लक्षण कई बार कोविड-19 जैसे दिखाई दे सकते हैं.

HMPV वायरस खासतौर पर शिशुओं और छोटे बच्चों को संक्रमित करता है.

सबसे आम लक्षणों में खांसी प्रमुख है.

इसके अलावा हल्का बुखार, घरघराहट, नाक बहना और गले में खराश जैसे लक्षण भी हो सकते हैं.

कुछ मामलों में संक्रमण गंभीर रूप ले सकता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.

Trending news