Rajasthan : राजस्थान की भजनलाल सरकार 19 फरवरी बुधवार 2025 के दिन बजट पेश करेगी. जिससे पहले ही डिप्टी सीएम ने इस बजट को ऐतिहासिक बताया है. हालांकि क्या बजट हर क्षेत्र के लोगों के लिए खुशियां ला रहा है या फिर कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में इसका असर दिखेगा ये देखने वाली बात होगी, क्योंकि हर किसी को खुश करना संभव नहीं होगा, वो बात अलग है कि डिप्टी सीएम के मुताबिक सरकार ने 70 फीसदी से ज्यादा काम करके दिखाया है.
Trending Photos
Rajasthan : राजस्थान की भजनलाल सरकार 19 फरवरी बुधवार 2025 के दिन बजट पेश करेगी. जिससे पहले ही डिप्टी सीएम ने इस बजट को ऐतिहासिक बताया है. हालांकि क्या बजट हर क्षेत्र के लोगों के लिए खुशियां ला रहा है या फिर कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में इसका असर दिखेगा ये देखने वाली बात होगी, क्योंकि हर किसी को खुश करना संभव नहीं होगा, वो बात अलग है कि डिप्टी सीएम के मुताबिक सरकार ने 70 फीसदी से ज्यादा काम करके दिखाया है.
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बताया कि हमारी सरकार सिर्फ 4 साल की योजनाओं पर काम नहीं कर रही है. बल्कि दीर्घकालिक विकास योजनाओं के साथ काम करने में भी जुटी है. जिसमें सड़क, सेहत और स्कूल जैसी सुविधाएं शामिल हैं. हालांकि बजट सत्र आसान नहीं रहा है. विपक्ष के निशाने पर सरकार रही है.
बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने बजट से पहले ही भजनलाल सरकार को बड़ी चेतावनी दी और आरोप लगाया कि सरकार ने 1 साल में राजस्थान का बंटाधार कर दिया. आदिवासी इलाकों की उपेक्षा की गयी जिसको लेकर उनकी पार्टी आंदोलन करने वाली है. राजकुमार रोत के मुताबिक जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी और सरकार ने आदिवासी क्षेत्र को 25 साल पीछे धकेल दिया है.
इधर आज राजस्थान विधानसभा में सर्व दलीय बैठक स्पीकर वासुदेव देवनानी ने बुलायी है..पिछले कुछ दिनों से सदन में जारी गतिरोध को दूर करने की कोशिश इस दौरान होगी. पहले खत्म किए गए जिलों के बाद फिर फोन टैपिंग मामले को लेकर विपक्ष हंगामा कर चुका है.