Rajasthan Budget 2025: राजस्थान के युवाओं के लिए बजट के पिटारे में से क्या-क्या निकला? पढ़िए इस रिपोर्ट में
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2652752

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान के युवाओं के लिए बजट के पिटारे में से क्या-क्या निकला? पढ़िए इस रिपोर्ट में

Rajasthan Budget 2025: भजनलाल सरकार के वित्तीय वर्ष 25 - 26 की बजट घोषणाओं में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने युवाओं को साधने  का प्रयास किया. बजट के माध्यम से युवाओं को सरकारी क्षेत्र में नौकरी के अवसर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार उपलब्ध कराने व कौशल विकास एवं स्केल के ट्रेनिंग दिलवाने की घोषणाएं की गई है. 

Symbolic Image

Rajasthan News: राजस्थान सरकार का आज वित्तीय वर्ष 2025 - 26 का का बजट पेश किया गया. उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने सरकार के इस बजट को विधानसभा में पेश किया. बजट में युवाओं को साधने का प्रयास किया गया. युवाओं को लेकर बड़ी घोषणाएं नजर आई. सरकार ने प्रदेश के युवाओं को साधने के लिए इस बजट में 1 लाख 25000 सरकारी नौकरियां व 1 लाख 50000 निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने की घोषणा की. स्किल डेवलपमेंट के लिए अलग से इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ इंस्टीट्यूट शुरू करने की भी घोषणा की गई है.

रोजगारपरक प्रशिक्षण व इंटर्नशिप प्रदान कर उन्हें निजी व सरकारी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए तैयार करने के लिए सरकार ने इस बजट में बड़ी घोषणा की है. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने इसके लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 लागू करने की घोषणा की है. इसके लिए अलग से विवेकानंद सहायता कोष बनाया जाएगा. इस सहायता कोष के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को सशक्त रोजगार कौशल प्रदान करने के लिए 500 करोड़ का अलग से बजट भी निर्धारित किया गया है.

राजस्थान सरकार के इस बजट में स्कूल से लेकर रोजगार तक युवाओं को शिक्षित रोजगार परख बनाने के लिए हर संभव प्रयास नजर आया. युवाओं को नशे की लक्ष्य दूर रखने के लिए प्रदेश के 1500 महाविद्यालय में नशा मुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा के साथ ही प्रदेश के कोचिंग संस्थानों में अत्यधिक दबाव के कारण लगातार हो रहे बच्चों के सुसाइड पर भी बजट में कदम उठाते हुए कोटा जोधपुर सीकर में जयपुर में बच्चों के लिए काउंसलिंग सेंटर खोले जाएंगे, जो कि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सही रास्ता दिखाने व  मानसिक दबाव कम करने के लिए प्रेरित करेंगे.

इन सब के साथ ही युवाओं को कौशल विकास एवं स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देने के लिए प्रदेश में अलग से कौशल विकास इंस्टीट्यूट की स्थापना करने का भी बजट में घोषणा की गई है. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कोटा में विश्वकर्मा इंस्टिट्यूट की 1.50 करोड़ की लागत से स्थापना करने की घोषणा की है जो कि प्रदेश के युवाओं को उनके अंदर छुपे हुए टैलेंट को तराश कर उनके कौशल का विकास करेगी. उन्हें निजी क्षेत्र में भी बेहतरीन अवसर मिल सके. कुल मिलाकर देखा जाए, तो प्रदेश सरकार का बजट प्रदेश के युवाओं को साधने का प्रयास नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Weather: राजस्थान में फिर एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, तूफानी बारिश के साथ गिरे ओले 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news