थानागाजी से जयपुर जा रही लोक परिवहन की निजी बस पर विराटनगर बस स्टैंड पर बदमाशों ने हॉकी, डंडों से हमला करके बस के शीशे तोड़ दिये. विराटनगर थाना प्रभारी रामसिंह से बताया कि बदमाशों को कोई यूनियन बनाने को लेकर इनमें झगड़ा हुआ है. जिसको लेकर पीछा करते हुये यहां बस पर हमला किया गया.
Trending Photos
Jaipur News: थानागाजी से जयपुर जा रही लोक परिवहन की निजी बस पर विराटनगर बस स्टैंड पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. थार गाड़ी में सवार होकर युवकों ने हॉकी, डंडों से हमला करके बस के शीशे तोड़ दिये. हालांकि हमले में किसी यात्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई. घटना की सूचना मिलते ही विराटनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर मौका देख फरार हो गये. लोक परिवहन के चालक कालू व सहचालक समय सिंह ने बताया कि वह बस को लेकर थानागाजी से जयपुर जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह विराटनगर बस स्टैंड पहुंचे वहां कुछ युवकों ने बस पर अचानक हमला कर दिया. बस का फ्रंट शीशा और कुछ खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले. युवकों ने जब बस पर हमला किया तो बस सवारियों में अफरा-तफरी मच गई.
अचानक हुए हमले से कई लोग घबरा गए. जिस कारण माहौल एकदम तनावपूर्ण हो गया. चालक के अनुसार हमलावरों की संख्या आठ से दस के बीच बताई जा रही है.बस के शीशे तोड़ने के बाद थार सवार हमलावर युवक मौके से फरार हो गए. चालक ने तुरंत इसकी सूचना विराटनगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही विराटनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने बस चालक व सह चालक के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
विराटनगर थाना प्रभारी रामसिंह से बताया कि जानकारी लगी है इनकी कोई यूनियन बनाने को लेकर इनमें झगड़ा हुआ है. जिसको लेकर पीछा करते हुये यहां बस पर हमला किया गया. हालांकि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही हमलवारों को पकड़ लिया जायेगा. वहीं बस चालक के बयानों के आधार पर आठ से दस अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मारपीट तोड़फोड़ और गुंडागर्दी का मामला दर्ज कर लिया गया है.