Rajasthan News: अलवर के पॉक्सो न्यायालय संख्या एक ने एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को दोषी मानते हुए 20 साल की सजा सुनाई है. साथ ही आर्थिक दंड से भी दंडित किया है.
Trending Photos
Alwar Crime News: राजस्थान के अलवर जिले में दूध लेकर घर लौट रही नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में सुनवाई पूरी करते हुए पॉक्सो न्यायालय संख्या 1 ने आरोपी को दोषी माना है. कोर्ट ने दोषी को 20 साल की जेल की सजा सुनाई है. साथ ही 30 हजार रुपए के आर्थिक दंड से दंडित किया है.
पीड़ित को खेत में ले जाकर की हैवानियत
न्यायालय के अधिवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि अलवर के रैणी थाना क्षेत्र में पीड़िता दूध लेकर घर लौट रही थी. इस दौरान लोकेश नाम का आरोपी उसे अपने साथ खेत में ले गया और खेत में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया. पीड़िता ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल करवाया और आरोपी को गिरफ्तार किया.
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी को 20 साल की सजा
इसके बाद मामला न्यायालय में चला. न्यायालय में 18 गवाह व 24 दस्तावेज पेश किए गए, जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी को दोषी मानते हुए 20 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 30 हजार रुपए के आर्थिक दंड से दंडित किया है.
पढ़ें अलवर की एक और अहम खबर
खैरथल जिले के तातारपुर थाना अंतर्गत ग्राम सुहेटा में कमरे में आग लगने से 82 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसको परिजन इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल में लेकर आए. घायल बुजुर्ग व्यक्ति के बेटे पाल सिंह ने बताया उनके पिता बिशन सिंह उम्र 82 निवासी सुहेटा का रहने वाला है जो रात करीब 9:00 बजे वह अपने कमरे में रजाई ओढ़ कर सो रहे थे, तभी उनके पास सर्दी की वजह से आग जल रही थी. थोड़ी देर में आग की लपटे रजाई में लग गई और बुरी तरह से बुजुर्ग व्यक्ति जल गया. आग लगने की पता चलते ही परिजनों ने बुजुर्ग पर पानी डालकर आग बुझाई. उसके बाद तुरंत जिला अस्पताल अलवर में लेकर पहुंचे, जहां पर बुजुर्ग का इलाज किया गया. बुजुर्ग पूरे शरीर से जल गया. व्यक्ति की हालत गंभीर है. बुजुर्ग करीब 90% झुलस गया है. डॉक्टर के मुताबिक व्यक्ति को जयपुर रेफर भी किया जा सकता है.
रिपोर्टर- स्वदेश कपिल
ये भी पढ़ें- डोली की जगह उठी अर्थी..., दरवाजा खोलते ही फंदे लटका मिला बेटी का शव
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!