Rajasthan Live News: CM भजनलाल शर्मा ने कुंभ यात्रियों के साथ हुए बस हादसे पर जताया दुख, यूथ कांग्रेस आज भाजपा मुख्यालय का करेगी घेराव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2633636

Rajasthan Live News: CM भजनलाल शर्मा ने कुंभ यात्रियों के साथ हुए बस हादसे पर जताया दुख, यूथ कांग्रेस आज भाजपा मुख्यालय का करेगी घेराव

Rajasthan Live News: कुंभ यात्रियों के साथ हुए बस हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुःख जताया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर हादसे पर जताया दुःख. दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस आज भाजपा मुख्यालय का बेरोजगारी के मुद्दे पर करेगी.

Rajasthan Weather Update
LIVE Blog

Rajasthan Live News: कुंभ यात्रियों के साथ हुए बस हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुःख जताया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर हादसे पर जताया दुःख. दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस आज भाजपा मुख्यालय का बेरोजगारी के मुद्दे पर करेगी.  सीकर और जयपुर संभाग के कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद.

06 February 2025
07:58 AM

Rajasthan Live News: विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही 

जयपुर, विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही संसदीय कार्य मंत्री आज रखेंगे सदन के पटल पर, आरपीएससी का 74 वां वार्षिक प्रतिवेदन, आरपीएससी के विभिन्न सेवाओं में संशोधन के प्रस्ताव का मामला, आरपीएससी की सलाह से असहमति के कारणों का विवरण रखेंगे सदन के पटल पर.

07:56 AM

Rajasthan Live News: शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स पहुंची जयपुर  

शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स पहुंची जयपुर,  जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पहुंची शाही ट्रेन, अमेरिका,यूके,कतर,स्विजरलैंड,भारत समेत कुल 60 देशी-विदेशी पर्यटक शाही ट्रेन में सवार, पर्यटकों का ट्रेन से बाहर निकलने पर होगा स्वागत, पर्यटकों के स्वागत में कला कलाकरों की प्रस्तुति, गांधीनगर स्टेशन से आमेर फोर्ट के भ्रमण के लिए होंगे रवाना.

06:14 AM

Rajasthan Live News:  6 मार्च से शुरू होने जा रही है बोर्ड की परीक्षाएं

अजमेर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से आई अपडेट,  6 मार्च से शुरू होने जा रही है बोर्ड की परीक्षाएं, परीक्षाओं के लिए लागू किया गया ड्रेस कोड, स्टूडेंट्स स्कूल ड्रेस में ही दे पाएंगे परीक्षा, प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र भी ले जाना होगा, साथ पहचान पत्र के रुप में स्कूल की आईडी भी होगी मान्य.

06:13 AM

Rajasthan Live News: यूथ कांग्रेस आज भाजपा मुख्यालय का करेगी घेराव

यूथ कांग्रेस आज भाजपा मुख्यालय का करेगी घेराव. बेरोजगारी के मुद्दे पर 2 बजे घेराव. सीकर और जयपुर संभाग के कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद.

06:11 AM

Rajasthan Live News: बस हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दुःख

बस हादसे पर पूर्व व वर्तमान मुख्यमंत्री ने जताया दुःख, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने X व फेसबुक के ऑफिशल अकॉउंटके जरिये हादसे पर जताया दुःख और संवेदना और परिवार को दुःख सहन व संबल की प्रार्थना,दौसा जिले में,हादसे में हनुमानगढ़ व चूरू की 2 महिला श्रद्धालुओं की हुई थीं मौत, 16 श्रद्धालु हुए घायल, कुम्भ से हनुमानगढ़ लौटते वक़्त दौसा जिले के महवा में नेशनल हाइवे 21 पर अलसुबह हुआ था हादसा.

Trending news