Rajasthan Live News: 23 फरवरी को हो सकता है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव, विधानसभा में फोन टैंपिंग पर विपक्ष ने की किरोड़ी पर कार्यवाही की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2653260

Rajasthan Live News: 23 फरवरी को हो सकता है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव, विधानसभा में फोन टैंपिंग पर विपक्ष ने की किरोड़ी पर कार्यवाही की मांग

Rajasthan Live News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन 23 फरवरी को संभव. 22 फरवरी शनिवार को किया जा सकता है अध्यक्ष पद के लिए नामांकन. निर्वाचन को लेकर भाजपा प्रदेश चुनाव संयोजक नारायण लाल पंचारिया ले रहे बैठक, हालांकि अभी प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अधिकृत तारीख की नहीं की गई घोषणा

 

Rajasthan Live News
LIVE Blog
Rajasthan Live News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन 23 फरवरी को संभव. 22 फरवरी शनिवार को किया जा सकता है अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव प्रभारी विजय रुपाणी आएंगे कल जयपुर. भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल का भी आना है प्रस्तावित. वर्तमान अध्यक्ष मदन राठौड़ के विधिवत निर्वाचन की प्रक्रिया होगी. निर्वाचन को लेकर भाजपा प्रदेश चुनाव संयोजक नारायण लाल पंचारिया ले रहे बैठक, हालांकि अभी प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अधिकृत तारीख की नहीं की गई घोषणा. विजय रुपाणी और डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल के आने से लगाए जा रहे प्रयास.
 
 
 
20 February 2025
19:14 PM

Rajasthan Live News: जयपुर सांगानेर जोन में 5 रेस्टोरेंट सीज. आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देश पर सीज की कार्रवाई. गंदगी पाए जाने और लाइसेंस नवीनीकरण नहीं करवाने पर सीज. मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया के नेतृत्व में कार्रवाई. बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिडेट, बीटू बाईपास टोंक रोड. बजरंग ज्यूस एंड आइसक्रीम, चौपाटी हल्दीघाटी मार्ग, जयपुर. किवि रेस्टोरेंट एंड बार, प्रतापनगर, सेक्टर-10 जयपुर. सम्राट होटल एंड रेस्टोरेंट, गायत्री कॉलोनी, सांगानेर,टोंक रोड. भौमियांजी रेस्टोरेंट, रानासांगा मार्ग, प्रतापनगर को सीज की कार्रवाई. लाईसेंस नवीनिकरण करवाने तक या 30 दिन के लिए बंद कर दिया गया.

17:27 PM

Rajasthan Live News: एसआई भर्ती मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई की. आज सरकार ने इस मामले पर फैसला करने के लिए 4 महीने का समय मांगा, अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने कहा, "हम चार महीने में इस पर फैसला करेंगे, तब तक याचिका का निस्तारण कर दिया जाए". सरकार ने कहा कि इस दौरान हम यथास्थिति बनाए रखेंगे, याचिकाकर्ताओं की तरफ से इसका विरोध किया गया. कोर्ट ने कहा कि हम याचिका को पेंडिंग रखेंगे, इसका निस्तारण नहीं करेंगे. कोर्ट ने अतिरिक्त महाधिवक्ता से कहा कि समय सीमा को लेकर आप सरकार से निर्देश ले लें. इसके लिए सुनवाई 20 मिनट रोकी गई, दुबारा जब सुनवाई शुरू होने पर विज्ञान शाह ने बताया कि अभी बात नहीं हो पाई है इसलिए सुनवाई को शुक्रवार तक के लिए टाल दिया गया अब इस मामले में सुनवाई कल होगी

16:23 PM

Rajasthan Live News: राजसमंद में जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने सुनी समस्याएं. आज की जनसुनवाई में आए लगभग 30 प्रकरण, हर प्रकरण में कलक्टर ने हाथों हाथ संबंधित अधिकारी को दिए निस्तारण के निर्देश. प्रत्येक परिवादी की इत्मीनान से सुनी समस्या, अधिकारियों से कहा, आमजन की परिवेदनाओं को लेकर संवेदनशील रहें. उपवन संरक्षक कस्तूरी प्रशांत सुले, एडीएम नरेश बुनकर, सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसडीओ बृजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद.

16:21 PM

Rajasthan Live News: विद्युत निगम में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज. 271 पदों के लिए मांगे गए विद्युत निगम में आवेदन. कनिष्ठ अभियंता एवं कनिष्ठ रसायनज्ञ के लिए मांगे आवेदन. प्रदेश के पांचो निगमो के लिए मांगे गए हैं आवेदन.

14:35 PM

Rajasthan Live News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन 23 फरवरी को संभव. 22 फरवरी शनिवार को किया जा सकता है अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव प्रभारी विजय रुपाणी आएंगे कल जयपुर. भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल का भी आना है प्रस्तावित, वर्तमान अध्यक्ष मदन राठौड़ के विधिवत निर्वाचन की प्रक्रिया होगी. निर्वाचन को लेकर भाजपा प्रदेश चुनाव संयोजक नारायण लाल पंचारिया ले रहे बैठक, हालांकि अभी प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अधिकृत तारीख की नहीं की गई घोषणा. विजय रुपाणी और डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल के आने से लगाए जा रहे प्रयास.

14:34 PM

Rajasthan Live News: सरकार के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान. कहा- विपक्ष सरकार के जवाब से संतुष्ट है. जूली बोले - लेकिन अगर फोन टेप नहीं हुआ. और मंत्री गलत बयान कर रहे हैं. तो मंत्री के खिलाफ भी कार्यवाही की जानी चाहिए- जूली.

14:20 PM

Rajasthan Live News: चौमूं में यातायात व्यवस्था सुधार करने के लिए पुलिस की सख्ती. जयपुर की तर्ज पर यातायात व्यवस्था सुधार करने की कवायद. सड़क के किनारे वाहन खड़ा किया तो चौमूं पुलिस करेगी जब्त. NO पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर होगी कार्रवाई, व्हील लॉक लगाकर वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई. इस कार्रवाई के बाद वाहन चालकों में मचा हड़कंप. थानामोड, बस स्टैंड, धौलीमंडी रोड पर हुई कार्रवाई. थानाधिकारी प्रदीप शर्मा खुद निकले शहर की सड़कों पर, चौमूं शहर में लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति.

14:17 PM

Rajasthan Live News: विधानसभा में लगे आईपेड को टेबल बनाने पर बोले वासुदेव देवनानी. कहा - चार विधायकों के तो आईपैड के स्टैंड भी टूट चुके. कहा- मैं उन सदस्यों के नाम नहीं लेना चाहता. स्पीकर बोले- टेबल के रूप में ना करें आईपैड का इस्तेमाल. कहा- इसे लोक करके भी ना जाएं. ना ही उससे अपना फोन चार्ज करें. स्पीकर बोले- घर के सामान की तरह करें इस्तेमाल.

12:34 PM

Rajasthan Live News: विधानसभा में शून्य काल. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उठाया मामला. नोखा के एक स्कूल में पट्टियां टूटने का मामला. पट्टियां टूटने से तीन बच्चियों की मौत हुई थी. इस बात का अंदेशा उच्च अधिकारियों को बता दिया गया था. पूरे क्षेत्र के लोग धरने पर बैठे हैं. परिवार को कोई मुआवजा देने पर चर्चा नहीं है. वहां पर बच्चियों की बॉडी रखी है. इस मामले पर सरकार की ओर से जवाब दिलाना चाहिए. पीड़ित परिवार को नौकरी और मुआवजा दिलवाना चाहिए.

11:42 AM

Rajasthan Live News: गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में उज्ज्वला योजना के तहत जारी कनेक्शन को लेकर प्रश्न. रामकेश बोले- गंगापुर सिटी के अंदर सिर्फ 1668 लोगों को कनेक्शन दिए गए. जबकि पात्रता 1.75000 रखते हैं. विधायक के प्रश्न पर मंत्री सुमित गोदारा का जवाब, कहा - प्रदेश में 73 लाख 82 हजार लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है. 450 रुपए में सिलेंडर मिल रहा है भारत में 10 करोड लोग से लाभान्वित हो रहे है. जहां तक बात श्री गंगापुर सिटी की है तो वहां पर 550 कनेक्शन लंबित है इन पर कार्यवाही की जाएगी.

11:11 AM

Rajasthan Live News: बजट को लेकर बस ऑपरेटर्स ने जताई निराशा. बस ऑपरेटर्स सोसायटी के उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र शर्मा ने कहा, बजट में नई परिवहन नीति, कर नीति, परमिट प्रणाली, स्टेज कैरिज टैक्स माफी , लोक परिवहन मार्ग पर कोई घोषणा नहीं. राज्य में यात्री बसों से बहुत अधिक टैक्स लिया जा रहा. हमें आशा थी कि सरकार बजट में टैक्स कम करेगी, हमें राहत देगी. किंतु राहत देने की बजाय टैक्स की पेनल्टी को दोगुना बढ़ा दिया. अब टैक्स की पेनल्टी ब्याज तीन प्रतिशत प्रतिमाह की दर से लगेगी. इसका हम पूर्ण रूप से विरोध करते हैं. सरकार को इसे शीघ्र वापस लेना चाहिए.

 

10:39 AM

Rajasthan Live News: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी दिल्ली पहुंची. रेखा गुप्ता को दिल्ली सीएम घोषित होने पर बधाई दी. रेखा गुप्ता के सीएम शपथ समारोह में दिया कुमारी शामिल होंगी.

10:26 AM

Rajasthan Live News: देसूरी पाली । देसूरी सोनाणा सड़क मार्ग पर झोपड़ी में आग में झुलसी दो वर्षीय मासूम स्वामी ने जोधपुर अस्पताल में तोड़ा दम तेरह फरवरी को शाम देसूरी सोनाणा मार्ग में झोपड़ी में लगी थी अचानक आग आग लगने से चार वर्षीय मासूम की जिंदा जलने से हुई थी मौत दो वर्षीय मासूम स्वामी को जोधपुर अस्पताल भेजा गया था उपचार को सात दिन तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही दो वर्षीय मासूम ने आज प्रातः तोड़ा दम देसूरी पुलिस रवाना हुई जोधपुर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को लाया जाएगा देसूरी.

09:16 AM

Rajasthan Live News: जयपुर ग्रामीण के रायसर थाना क्षेत्र के गठवाड़ी कस्बे में गैंगवार की घटना बढ़ रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिनदहाड़े आधा दर्जन युवक एक युवक को डंडों से पीट रहे हैं. पिट रहे युवक ने बार-बार बचने के लिए गुहार लगाई, लेकिन युवकों ने उसे नहीं छोड़ा. बाद में पास के खेत में काम कर रही महिलाओं ने बीच-बचाव किया और युवक की पिटाई रोकी. घटना के बाद युवकों ने महिलाओं को धमकी भी दी. यह वीडियो 14 फरवरी का बताया जा रहा है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है.

08:23 AM

Rajasthan Live News: जयपुर प्रदेश में मौसम का हाल राजस्थान में आज भी बारिश की संभावना गंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर में बारिश की संभावना बीती रात प्रदेश में कई जगह बाऱिश के साथ चली तेज आंधी राजधानी जयपुर में भी बीती रात मौसम ने ली थी करवट तेज हवा के साथ हुई हल्की बारिश उदयपुरवाटी में गिरे ओले तो बीकानेर में तेज हवा से गिरे कईं पेड़ और टीन शेड मौसम में इस बदलाव से बढ़ी ठंडक बीकानेर, जैसलमेर, चूरू, सीकर, गंगानगर समेत कई जिलों में सर्दी बढ़ी आगे 21 फरवरी से मौसम साफ रहने की संभावना 2-3दिन मौसम रहेगा साफ

08:23 AM

Rajasthan Live News: #Hanumangarh गांव मटोरिया वाली ढाणी मे पुलिस-विधार्थी चौपाल का आयोजन IG ओमप्रकाश,SP अरशद अली ASP जनेश तंवर के सुपरविजन मे CO सिटी मीनाक्षी व प्रोग्रामर साइबर थाना रिकल गर्ग,महिला कांस्टेबल सीमा व इन्द्रा द्वारा गांव मटोरियां वाली ढाणी में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मे छात्र-छात्राओं को गुड टच,बैड टच साइबर सुरक्षा,आत्मरक्षा प्रशिक्षण गुरु व आपातकालीन नम्बर 108/112,गरिमा हेल्पलाईन नम्बर 1090,चाइल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 आदि के दी जानकारी,धोखाधड़ी होने पर भारत सरकार द्वारा जारी 1930,cybercrime.gov.in,ceir.gov.in, sancharsaathi.gov.in पर शिकायत की अपील vishwaskumar001 Hmghpolice

08:19 AM

Rajasthan Live News: जयपुर. जिलास्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम आज. कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जनसुनवाई. जिला कलेक्टर डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी करेंगे जनसुनवाई. जनसुनवाई कार्यक्रम में VC के माध्यम से मुख्य सचिव भी जुड़ेंगे. सभी उपखण्ड अधिकारी सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी जुड़ेंगे. आमजन की समस्या सुनकर किया जाएगा समाधान. सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी रहेंगे मौजूद. उधर विधानसभा सत्र के चलते आज नहीं होगी सतर्कता समिति की बैठक.

08:18 AM

Rajasthan Live News: जयपुर केंद्रीय जेलों में मोबाइल के इस्तेमाल रोकने की कवायद 7 केंद्रीय जेलों में लगेंगे T-HCBS सिस्टम कॉल ब्लॉकिंग के लिए लगेंगे सिस्टम फिलहाल जेल में लगे हैं जैमर लेकिन 4G, 5G की तकनीक के आगे जैमर हो जाते हैं फेल T-HCBS सिस्टम से होगी कॉल ब्लॉकिंग

Trending news