Rajasthan Live News: सीएम भजनालाल शर्मा आज कर्नाटक कार्यक्रम में होंगे शामिल, राजस्थान में ठंड से ठिठुर रहे लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2605915

Rajasthan Live News: सीएम भजनालाल शर्मा आज कर्नाटक कार्यक्रम में होंगे शामिल, राजस्थान में ठंड से ठिठुर रहे लोग

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शनिवार का कार्यक्रम व्यस्त है. सुबह 11.50 बजे वे जयपुर में स्वामित्व योजना में शामिल होंगे, जहां स्वामित्व कार्ड एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम होगा. दोपहर 12.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Rajasthan Live News: सीएम भजनालाल शर्मा आज कर्नाटक कार्यक्रम में होंगे शामिल, राजस्थान में ठंड से ठिठुर रहे लोग
LIVE Blog

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शनिवार का कार्यक्रम व्यस्त है. सुबह 11.50 बजे वे जयपुर में स्वामित्व योजना में शामिल होंगे, जहां स्वामित्व कार्ड एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम होगा. दोपहर 12.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद, वे जयपुर एयरपोर्ट से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे और शाम 4.15 बजे बेंगलुरू एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां वे सुवर्णा समब्रह्म एवं 11वां राज्य स्तरीय ब्राह्मण सम्मेलन में भाग लेंगे. रात 8.20 बजे वे प्रयागराज के लिए रवाना होंगे और रविवार सुबह कुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे. दोपहर 2.15 बजे वे जयपुर के लिए रवाना होंगे और रविवार दोपहर 3 बजे जयपुर पहुंचेंगे.

18 January 2025
10:42 AM

Rajasthan Live News: राजसमंद रसद विभाग का गिवअप अभियान, 31 जनवरी तक चलेगा अभियान, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाते से खुलेगी पोल, खाद्य सुरक्षा में अपात्र भी ले रहे थे फायदा, जिला रसद अधिकारी बोले,स्वेच्छा से हटवाएं नाम,नहीं तो हो सकती है वसूली.

10:10 AM

Rajasthan Live News: जयपुर- 20 लोगों की मौत के एक माह बाद हादसों का DPS कट बंद. भांकरोटा में LPG टैंकर हादसा वाला DPS कट हुआ बंद. अजमेर से आने वाले वाहन DPS कट से यू टर्न होकर रिंग रोड पर नही जा सकेंगे. कलेक्टर डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी ने हादसे के बाद की थी कमेटी गठित. NHAI, JDA, PWD, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियो की कमेटी गठित. इस कमेटी ने क्लोवर लीफ लीफ बनने तक वैकल्पिक मार्गों को देखा. DPS कट को बंद करके दूसरे मार्ग से ट्रैफिक किया जा सके डायवर्ट. कमेटी ने विजिट के बाद नरसिंहपुर फ्लाई ओवर के नीचे से ट्रैफिक किया डायवर्ट. नरसिंहपुरा फ्लाई के नीचे से महेंद्रा सेज रूट होते हुए निकलने लगे वाहन. अजमेर रोड से टोंक-आगरा जाने वाले वाहनो को किया डायवर्ट. रिंग रोड पर चढ़ने के लिए इस रूट से व्हीकल को किया डायवर्ट. डीपीएस कट से 2KM पहले से आज से ट्रैफिक किया शिफ्ट. नृसिंहपुरा अंडरपास से यातायात को महेंद्रा सेज रोड रूट होते हुए. सेज टी-पॉइंट, नेवटा, कलवाड़ा होते हुए रिंग रोड पर भेजा जा रहा.

09:48 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर- केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जोधपुर दौरा एयरपोर्ट बिल्डिंग परिसर में शेखावत ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट व्यवस्थाओं पर ली विस्तृत जानकारी एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर गाड़ियों का रहा लम्बा जमावड़ा केंद्रीय मंत्री शेखावत का काफिला भी फंसा रहा इस जाम में एयरपोर्ट के अंदर से निकास तक गाड़ियों के लम्बे जमावड़े से यात्री रोज होते है परेशान 6 मिनट पिक एंड ड्रॉप फ्री होने पर भी जाम में फंसे होने के कारण यात्रियों को देना पड़ता है अतिरिक्त शुल्क पार्किंग ठेका कर्मी की मनमर्जी से एयरपोर्ट पर आने वाला यात्री प्रतिदिन रहता है परेशान इस मामले पर X पर यात्री कर चुके है कई ट्वीट

08:45 AM

Rajasthan Live News: दौसा जिले में हाड कंपाने वाली सर्दी का कहर जारी वही जिले में आज छाया हुआ है घना कोहरा कड़ाके की ठिठुरन से शरीर जकड़ने वाली सर्दी ठंड के चलते लोग दुबके घरों में लोगो की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित कोहरे के चलते विजिबिलिटी हुई काफी कम जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी हाईवे पर लाइट जलाकर रेंग रेंग चलाने पड़ रहे वाहन 

08:45 AM

Rajasthan Live News: दौसा जिले में हाड कंपाने वाली सर्दी का कहर जारी वही जिले में आज छाया हुआ है घना कोहरा कड़ाके की ठिठुरन से शरीर जकड़ने वाली सर्दी ठंड के चलते लोग दुबके घरों में लोगो की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित कोहरे के चलते विजिबिलिटी हुई काफी कम जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी हाईवे पर लाइट जलाकर रेंग रेंग चलाने पड़ रहे वाहन 

07:44 AM

Rajasthan Live News: मेड़ता, नागौर मेड़ता में सरकारी योजनाओं के निःशुल्क कार्ड बनाने का उठाया जिम्मा आज दो दिवसीय कैम्प के आयोजन का शुभारंभ करेंगे जनता प्रधान संदीप चौधरी सोहनी देवी काबरा नारी सशक्तिकरण अभियान द्वारा काबरा भवन में किया जाएगा आयोजन वार्षिक पेंशन सत्यापन, ई-श्रम कार्ड, जन आधार कार्ड, जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड व पालनहार योजनाओं के बनाए जाएंगे निशुल्क कार्ड अभियान प्रमुख रामानंद काबरा ने दी जानकारी 

07:43 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर. डिप्टी CM डॉ प्रेमचंद बैरवा आज भीलवाड़ा प्रवास पर. सुबह 10 बजे भीलवाड़ा में महाराणा प्रताप सभागार जाएंगे. स्वामित्व योजनांतर्गत पट्टे वितरण कार्यक्रम में होंगे शामिल. देर शाम को वापस जयपुर लौटने का है कार्यक्रम.

07:17 AM

Rajasthan Live News: चूरू.  18वर्षीय अविवाहित कॉलेज स्टूडेंट ने दिया बच्ची को जन्म, परिजनों एवं प्रसूता ने नवजात बालिका को अपनाने से से किया इनकार, जिले की साहवा सीएचसी में हुआ 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा का प्रसव, चाइल्ड हेल्प लाइन टीम लेकर आई नवजात बालिका को चूरू, राजकीय डीबी चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु अस्पताल पहुंची,  FBNC इकाई में नवजात को करवाया भर्ती, नवजात बालिका का वजन दो किलो 730 ग्राम है,  चिकित्सको के अनुसार नवजात बच्ची स्वस्थ.

06:32 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान में तीन नए आपराधिक कानून को लेकर होगी समीक्षा केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन 21 जनवरी को लेंगे समीक्षा बैठक सचिवालय की कमेटी रूम में सुबह 11 बजे गोविंद मोहन लेंगे अफसरों की क्लास इस बैठक में प्रदेश में आपराधिक कानून की स्थिति को लेकर होगा मंथन बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत, DGP यू आर साहू अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार, DG इंटेलिजेंस, DG जेल, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अभियोजन निदेशक और एफएसएल निदेशक भी रहेंगे मौजूद

Trending news