Rajasthan Live News: राजस्थान के गंगानगर की रचना से पीएम का संवाद, आज के दिन को देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बताया अहम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2605915

Rajasthan Live News: राजस्थान के गंगानगर की रचना से पीएम का संवाद, आज के दिन को देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बताया अहम

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शनिवार का कार्यक्रम व्यस्त है. सुबह 11.50 बजे वे जयपुर में स्वामित्व योजना में शामिल होंगे, जहां स्वामित्व कार्ड एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम होगा. दोपहर 12.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Rajasthan Live News: राजस्थान के गंगानगर की रचना से पीएम का संवाद, आज के दिन को देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बताया अहम
LIVE Blog

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शनिवार का कार्यक्रम व्यस्त है. सुबह 11.50 बजे वे जयपुर में स्वामित्व योजना में शामिल होंगे, जहां स्वामित्व कार्ड एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम होगा. दोपहर 12.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद, वे जयपुर एयरपोर्ट से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे और शाम 4.15 बजे बेंगलुरू एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां वे सुवर्णा समब्रह्म एवं 11वां राज्य स्तरीय ब्राह्मण सम्मेलन में भाग लेंगे. रात 8.20 बजे वे प्रयागराज के लिए रवाना होंगे और रविवार सुबह कुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे. दोपहर 2.15 बजे वे जयपुर के लिए रवाना होंगे और रविवार दोपहर 3 बजे जयपुर पहुंचेंगे.

18 January 2025
18:39 PM

Rajasthan Live News: थाना अधिकारी राजेश सिंह ने पुलिस दल के साथ शहर में की पैदल गश्त, शहर का अवलोकन कर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश, मुख्य बाजार,शीतला बाजार,नंद प्लाजा,रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में की पैदल गश्त, शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आमजन से की सहयोग की अपील, रात्रि को रहेगी प्रभावी गश्त, रात्रि को मिलने वाले लोगों को बताना होगा कारण, दिखानी होगी आईडी अन्यथा करेगी पुलिस कार्रवाई.

18:38 PM

Rajasthan Live News: पुलिस कस्टडी से चोरी के आरोपी के फरार होने से जुड़े मामले में SP ने लिया एक्शन बजरंग लाल हैड कॉन्स्टेबल,रामराज मीणा और नेतराम कुड़ी कास्टेबल को किया निलंबित जिला जेल में चोरी के आरोपी को दाखिल कराने गए थे तीनों कांस्टेबल. पुलिस को चकमा देकर आरोपी हुआ था फरार. फिलहाल पुलिस पकड़ से दूर है बाइक चोरी का फरार आरोपी आरोपी के विरुद्ध हिंडोली थाने में पुलिस कस्टडी से फरार होने का दर्ज है मुकदमा कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था आरोपी महेंद्र को गुजर SP राजेन्द्र कुमार मीणा ने तीनों कांस्टेबल की लापरवाही मानते हुए किया निलंबित.

17:54 PM

Rajasthan Live News: भबराना में अनाज के गौदाम से बदमाशों ने चुराया हज़ारों का अनाज, गौदाम के पिछवाड़े से सेंधमारी करते हुए वारदात को दिया अंजाम, भबराना गांव के मुख्य बाज़ार में स्थित गोदाम में चोरी से क़स्बे वासियों में रोष, ज्वार सोयाबीन गेंहू सहित अन्य के क़रीब तीस से चालीस बोरी की पार, झल्लारा थाना क्षेत्र में बड़ती चोरी वारदातों से ख़ुद को महफ़ूज़ नहीं समझ रहे ग्रामीण, पुलिस से मामलों के खुलासे और माकूल गश्त व्यवस्था करने की रखी माँग.

17:25 PM

Rajasthan Live News: जयपुर- "ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान के तहत जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई जयपुर वेस्ट पुलिस की कार्रवाई में 15 ठग गिरफ्तार, 1 नाबालिग निरूद्ध, ऑनलाइन ठगी के गिरोह से लैपटॉप, मोबाइल और राउटर बरामद झोटवाड़ा और करधनी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ठगी का बड़ा खुलासा साइबर ठगी में इस्तेमाल गैजेट्स और करोड़ों के ट्रांजेक्शन का पर्दाफाश ई-मित्र संचालकों को मुनाफे का झांसा देकर ठगने वाला गिरोह गिरफ्तार, 300 बैंक खातों को किया सीज, करोड़ों की ठगी का शक, ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान जांच में नए खुलासों की संभावना अभियान में अब तक ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत 50 से अधिक आरोपी गिरफ्तार.

16:44 PM

Rajasthan Live News: राजस्थान रोडवेज ने किराया बढ़ाने के लिए भेजा प्रस्ताव. साधारण बसों में अभी किराया लगता है 85 पैसे प्रति किमी की दर से. रोडवेज प्रशासन ने इसे बढ़ाकर 115 पैसे प्रति किमी करने की मांग की. एक्सप्रेस बसों का अभी किराया 90 पैसे प्रति किमी. रोडवेज प्रशासन ने इसे बढ़ाकर 125 पैसे प्रति किमी करने की मांग की. डीलक्स बसों का किराया अभी 98 पैसे प्रति किमी. इसे बढ़ाकर 160 पैसे प्रति किमी करने की मांग की. सुपरलग्जरी वोल्वो बसों का किराया 195 पैसे प्रति किमी. रोडवेज प्रशासन ने इसे बढ़ाकर 225 पैसे प्रति किमी करने की मांग की.

15:46 PM

Rajasthan Live News: 23 देशों के 30 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से सिटी पैलेस में की मुलाकात भारत को जानिए (बीकेजे) क्विज़ कार्यक्रम के विजेताओं ने की मुलाकात बीकेजे ​​क्विज़, विदेश मंत्रालय (एमईए) की एक प्रमुख पहल, भारत और वैश्विक भारतीय प्रवासी और विदेशी नागरिकों के बीच गहरे संबंधों को बढ़ावा देना है पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि भारतीयों को उनकी जदों से जोड़ने के लिए भारत भ्रमण करवाया जा रहा ताकी वो हमारे रीति रिवाज संस्कृति इतिहास विरासत से वाकिफ हो सके... विभिन्न देश से आएं प्रतिनिधि है यूएसए, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, कुवैट, ईरान, नाइजीरिया, न्यूज़ीलैंड, भूटान, फिनलैंड, जर्मनी, कजाकिस्तान और डेनमार्क के सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मिलकर खुशी जताई.

15:12 PM

Rajasthan Live News: टोंक जिला प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का टोंक दौरा कांग्रेसी नेता सचिन पायलट के बयान पर किया पलटवार कहा-विधानसभा सत्र में विपक्षियों को देंगे मुंहतोड़ जवाब पिछले सत्र में मेरा जवाब सुनने के लिए नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेसी नहीं थे मौजूद पायलट ने दिया था भाजपा सरकार के कंफ्यूज होने का बयान विधानसभा सत्र में घेरने का बयान.

14:30 PM

Rajasthan Live News: खाटूश्यामजी कोतवाली थानाधिकारी पवन चौबे ने किया कार्यभार ग्रहण, सीकर से स्थानांतरित होकर आए हैं खाटूश्यामजी, थानाधिकारी राजाराम लेघा को खाटूश्यामजी से लगाया लोसल, बजट घोषणा के अनुसार खाटूश्यामजी में दो थाने हुए संचालित, सदर थाना अलोदा ग्राम में हुआ शुरू, सदर थानाधिकारी कैलाश चंद्र ने भी किया कार्यभार ग्रहण, दोनों थानों की शुरुआत से दर्शन व्यवस्था के साथ-साथ पैंडिंग मामलों का भी समय पर होगा निस्तारण.

13:51 PM

Rajasthan Live News: जयपुर- आज का दिन देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अहम-PM, कहा-5 साल पहले स्वामित्व योजना शुरू की थी, ताकि गांव के घर के लोगो को स्वामित्व मिल सके, बीते 5 सालों में 1.5 करोड़ लोगों को योजना का लाभ मिला, 21 वी सदी में कई चुनोतिया आ गई है, संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा था, गरीबी खत्म करनी है तो प्रोपर्टी विवाद को खत्म करना होगा.

13:49 PM

Rajasthan Live News: जयपुर-राजस्थान के गंगानगर की रचना से पीएम का संवाद, बोली-20 सालों से मेरे पास कोई दस्तावेज नहीं था, लेकिन स्वामित्व योजना के बाद मुझे पट्टा मिले, मैं और मेरा परिवार बहुत खुश हूं-रचना, पीएम का सवाल-क्या आपने उम्मीद छोड़ दी थी स्वामित्व की, रचना ने कहा-हा उम्मीद छूट गई थी,लेकिन पट्टा मिला, PM ने कहा- मैंने सुना आप बेटी को विदेश भेजना चाहती हो, रचना बोली-हाँ पढ़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहती हूं, पीएम बोले-मेरी शुभकामनाएं बेटी के साथ.

12:51 PM

Rajasthan Live News: जयपुर- ऑफलाइन तबादलों से राजकाज पोर्टल हो गया 'बेपटरी' ! कई मंत्रियों के विभागों में राजकाज हुआ बेपटरी. अंतिम तिथि पर तबादला सूचियां जारी नहीं कर पाने की बेबसी का निकाला तोड़. स्वायत्त शासन विभाग, विद्युत वितरण, प्रसारण निगम, जलदाय विभाग समेत. वित्त, चिकित्सा विभाग, सहकारिता समेत कई विभागों में निकाली गली. कई विभागों ने अंतिम तिथि से बचने के लिए निकाली ऑफलाइन लिस्ट. बैकडेट में बड़ी संख्या में जारी हुए ट्रांसफर ऑर्डर. मामला गरमाया तो विभिन्न विभाग वापस राजकाज की पटरी पर लौट आए. सचिवालय में दिखी इसे लेकर चर्चा. मुख्य सचिव के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने की हो रही चर्चा. तबादलों की तिथि बढ़ाने के बाद भी राजकाज पोर्टल से क्यों नहीं हुए तबादले? मुख्य सचिव के निर्देशों के तहत हर विभाग में सामान्य पत्र भी राजकाज पर. हर पत्रावली राजकाज के जरिये ही हो रही मंजूर. फिर तबादलों में क्यों टूट गई राजकाज की डोर?

12:10 PM

Rajasthan Live News: स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड-पट्टा वितरण समारोह. लाभार्थी संवाद राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान हो रहा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे सीएम भजनलाल शर्मा, मंत्री जोगाराम, सांसद राव राजेन्द्र हुए कार्यकम में शामिल. PM नरेंद्र मोदी स्वामित्व कार्ड-पट्टा कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे, दोपहर 12:30 बजे वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़ेंगे. देश के 50,000 गांवो के 50 लाभार्थियों को बंटेंगे कार्ड.

11:41 AM

Rajasthan Live News: कोटा- 12 वी कक्षा के स्कूली छात्र ने की आत्महत्या जवाहर नगर इलाके में अपने ही घर में रहकर छात्र कर रहा था पढ़ाई पंखे से लटक कर छात्र ने की है खुदकुशी जवाहर नगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर छात्र के शव को पहुंचाया मोर्चरी फिलहाल छात्र की खुदकुशी की वजह नहीं आई सामने.

11:13 AM

Rajasthan Live News: रेंज आईजी विकास कुमार की साइक्लोनर टीम का धमाका राज्य के टॉप 25 अपराधियों में शामिल ₹40,000 का ईनामी बदमाश पकड़ा गया. प्रकाश चाहर नामक तस्कर गिरफ़्तार किया गया 'ऑपरेशन तमस' चलाकर की कार्रवाई मुंबई. गुजरात समेत कई इलाकों में छद्म भेष में घूमी टीम अफीम. डोडा तस्करी का बड़ा नेटवर्क चला रहा था आरोपी नवसारी गुजरात से किया गया तस्कर को गिरफ़्तार मुख्य व्यवसाय मारवाड़ में तस्करी का काम करता था दिन में लकड़ी का कारीगर बनकर रहता रात को करता तस्करी.

10:42 AM

Rajasthan Live News: राजसमंद रसद विभाग का गिवअप अभियान, 31 जनवरी तक चलेगा अभियान, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाते से खुलेगी पोल, खाद्य सुरक्षा में अपात्र भी ले रहे थे फायदा, जिला रसद अधिकारी बोले,स्वेच्छा से हटवाएं नाम,नहीं तो हो सकती है वसूली.

10:10 AM

Rajasthan Live News: जयपुर- 20 लोगों की मौत के एक माह बाद हादसों का DPS कट बंद. भांकरोटा में LPG टैंकर हादसा वाला DPS कट हुआ बंद. अजमेर से आने वाले वाहन DPS कट से यू टर्न होकर रिंग रोड पर नही जा सकेंगे. कलेक्टर डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी ने हादसे के बाद की थी कमेटी गठित. NHAI, JDA, PWD, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियो की कमेटी गठित. इस कमेटी ने क्लोवर लीफ लीफ बनने तक वैकल्पिक मार्गों को देखा. DPS कट को बंद करके दूसरे मार्ग से ट्रैफिक किया जा सके डायवर्ट. कमेटी ने विजिट के बाद नरसिंहपुर फ्लाई ओवर के नीचे से ट्रैफिक किया डायवर्ट. नरसिंहपुरा फ्लाई के नीचे से महेंद्रा सेज रूट होते हुए निकलने लगे वाहन. अजमेर रोड से टोंक-आगरा जाने वाले वाहनो को किया डायवर्ट. रिंग रोड पर चढ़ने के लिए इस रूट से व्हीकल को किया डायवर्ट. डीपीएस कट से 2KM पहले से आज से ट्रैफिक किया शिफ्ट. नृसिंहपुरा अंडरपास से यातायात को महेंद्रा सेज रोड रूट होते हुए. सेज टी-पॉइंट, नेवटा, कलवाड़ा होते हुए रिंग रोड पर भेजा जा रहा.

09:48 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर- केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जोधपुर दौरा एयरपोर्ट बिल्डिंग परिसर में शेखावत ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट व्यवस्थाओं पर ली विस्तृत जानकारी एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर गाड़ियों का रहा लम्बा जमावड़ा केंद्रीय मंत्री शेखावत का काफिला भी फंसा रहा इस जाम में एयरपोर्ट के अंदर से निकास तक गाड़ियों के लम्बे जमावड़े से यात्री रोज होते है परेशान 6 मिनट पिक एंड ड्रॉप फ्री होने पर भी जाम में फंसे होने के कारण यात्रियों को देना पड़ता है अतिरिक्त शुल्क पार्किंग ठेका कर्मी की मनमर्जी से एयरपोर्ट पर आने वाला यात्री प्रतिदिन रहता है परेशान इस मामले पर X पर यात्री कर चुके है कई ट्वीट

08:45 AM

Rajasthan Live News: दौसा जिले में हाड कंपाने वाली सर्दी का कहर जारी वही जिले में आज छाया हुआ है घना कोहरा कड़ाके की ठिठुरन से शरीर जकड़ने वाली सर्दी ठंड के चलते लोग दुबके घरों में लोगो की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित कोहरे के चलते विजिबिलिटी हुई काफी कम जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी हाईवे पर लाइट जलाकर रेंग रेंग चलाने पड़ रहे वाहन 

08:45 AM

Rajasthan Live News: दौसा जिले में हाड कंपाने वाली सर्दी का कहर जारी वही जिले में आज छाया हुआ है घना कोहरा कड़ाके की ठिठुरन से शरीर जकड़ने वाली सर्दी ठंड के चलते लोग दुबके घरों में लोगो की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित कोहरे के चलते विजिबिलिटी हुई काफी कम जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी हाईवे पर लाइट जलाकर रेंग रेंग चलाने पड़ रहे वाहन 

07:44 AM

Rajasthan Live News: मेड़ता, नागौर मेड़ता में सरकारी योजनाओं के निःशुल्क कार्ड बनाने का उठाया जिम्मा आज दो दिवसीय कैम्प के आयोजन का शुभारंभ करेंगे जनता प्रधान संदीप चौधरी सोहनी देवी काबरा नारी सशक्तिकरण अभियान द्वारा काबरा भवन में किया जाएगा आयोजन वार्षिक पेंशन सत्यापन, ई-श्रम कार्ड, जन आधार कार्ड, जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड व पालनहार योजनाओं के बनाए जाएंगे निशुल्क कार्ड अभियान प्रमुख रामानंद काबरा ने दी जानकारी 

07:43 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर. डिप्टी CM डॉ प्रेमचंद बैरवा आज भीलवाड़ा प्रवास पर. सुबह 10 बजे भीलवाड़ा में महाराणा प्रताप सभागार जाएंगे. स्वामित्व योजनांतर्गत पट्टे वितरण कार्यक्रम में होंगे शामिल. देर शाम को वापस जयपुर लौटने का है कार्यक्रम.

07:17 AM

Rajasthan Live News: चूरू.  18वर्षीय अविवाहित कॉलेज स्टूडेंट ने दिया बच्ची को जन्म, परिजनों एवं प्रसूता ने नवजात बालिका को अपनाने से से किया इनकार, जिले की साहवा सीएचसी में हुआ 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा का प्रसव, चाइल्ड हेल्प लाइन टीम लेकर आई नवजात बालिका को चूरू, राजकीय डीबी चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु अस्पताल पहुंची,  FBNC इकाई में नवजात को करवाया भर्ती, नवजात बालिका का वजन दो किलो 730 ग्राम है,  चिकित्सको के अनुसार नवजात बच्ची स्वस्थ.

06:32 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान में तीन नए आपराधिक कानून को लेकर होगी समीक्षा केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन 21 जनवरी को लेंगे समीक्षा बैठक सचिवालय की कमेटी रूम में सुबह 11 बजे गोविंद मोहन लेंगे अफसरों की क्लास इस बैठक में प्रदेश में आपराधिक कानून की स्थिति को लेकर होगा मंथन बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत, DGP यू आर साहू अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार, DG इंटेलिजेंस, DG जेल, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अभियोजन निदेशक और एफएसएल निदेशक भी रहेंगे मौजूद

Trending news