Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा समाप्त हो गया है और वह अब केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद जयपुर के लिए रवाना होंगे. उनकी इस यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई होगी, जो राजस्थान के विकास और भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होंगे. आज मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवा दिवस पर 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों की सौगात मिलेगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इसके अलावा, करीब 31 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सुबह 11:30 बजे आयोजित होगा .