Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली पहुंचे, आज शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2596227

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली पहुंचे, आज शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में होंगे शामिल

Rajasthan Live News: जयपुर कमिश्नरेट के वेस्ट जिले में बड़ा फेरबदल! 36 पुलिस कर्मियों के तबादले किए गए, जिनमें 6 सब इंस्पेक्टर, 3 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 3 हेड कांस्टेबल और 24 कांस्टेबल शामिल हैं। इसके अलावा, राजस्थान में ठंड का प्रकोप जारी है और आगामी दिनों में बरसात और बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है! 

 

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली पहुंचे, आज शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में होंगे शामिल
LIVE Blog
Rajasthan Live News: जयपुर कमिश्नरेट के वेस्ट जिले में बड़ा फेरबदल हुआ है, जहां 36 पुलिस कर्मियों के तबादले किए गए हैं. इनमें 6 सब इंस्पेक्टर, 3 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 3 हेड कांस्टेबल और 24 कांस्टेबल शामिल हैं. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने तबादला सूची जारी की है, जिसमें इन पुलिसकर्मियों के नए पदस्थापन की जानकारी दी गई है. यह तबादले पुलिस विभाग में कुछ बड़े बदलाव का संकेत दे रहे हैं. राजस्थान और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से ठंड से मिली राहत पर ब्रेक लग सकता है, क्योंकि हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. इस बूंदाबांदी से ठंड में इज़ाफ़ा होने की उम्मीद है. आगामी दिनों में बरसात और बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में मरुस्थल में बेमौसम बरसात के कारण ठिठुरन बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को और भी ठंड का सामना करना पड़ सकता है.
 
 
 
 
 
 
11 January 2025
15:01 PM

Rajasthan Live News: CM भजनलाल शर्मा पहुँचे दिल्ली

CM भजनलाल शर्मा पहुँचे दिल्ली. दिल्ली एयरपोर्ट से जोधपुर हाउस के लिए रवाना हुए सीएम भजनलाल. आज शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में होंगे शामिल. बैठक में तीनों नए आपराधिक कानूनों को लागू करने को लेकर करेंगे समीक्षा. राजस्थान सरकार की ओर से दिया जाएगा प्रजेंटेशन.

12:38 PM

Rajasthan Live News: पश्चिमी विक्षोभ के चलते बरसात हुई शुरू

सीकर, पश्चिमी विक्षोभ के चलते बरसात हुई शुरू, मावठ की बरसात से किसानों के चेहरे खिले, सीकर जिले के कई इलाकों में बरसात बूंदाबांदी शुरू, सर्दी के तेवर हुए तीखे, कड़ाके की सर्दी से जीवन प्रभावित, लोग अलाव का ले रहे है सहारा.

10:16 AM

Rajasthan Live News: कल्याणपुर कस्बे के आबादी इलाके में बढ़ा पैंथर का मूवमेंट

कल्याणपुर कस्बे के आबादी इलाके में बढ़ा पैंथर का मूवमेंट, कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ पैंथर का मूवमेंट, सुबह करीब 7.30 बजे कस्बे में दिखा पैंथर का मूवमेंट, ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी सूचना, पैंथर के मूवमेंट के बाद ग्रामीणों में है भय का माहौल

09:44 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा, आज दोपहर दिल्ली पहुंचेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ शाम 5:30 बजे करेंगे बैठक, बैठक में तीनों नए अपराधिक कानूनों को लागू करने को लेकर करेंगे समीक्षा, राजस्थान सरकार की ओर से इसको लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा.

08:32 AM

Rajasthan Live News: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, महज 10 मिनट के लिए सूर्य देव ने दिए दर्शन, शीतलहर की गिरफ्त में राजधानी, बादलों में लुकाछिपी कर रहे सूर्यदेव, आमजन के हाड़ कंपा रही शीतलहर, बदलते मौसम की दोहरी मार, कोहरे,शीतलहर के साथ बारिश का अलर्ट जारी, कोहरे,शीतलहर के चलते जन जीवन हो रहा प्रभावित, जयपुर,पाली,अजमेर,सीकर,नागौर,जोधपुर, बीकानेर,झूंझूंनू चूरू जिले में येलो अलर्ट जारी, इन जिलों में बारिश की मौसम विभाग ने जताई संभावना.

08:20 AM

Rajasthan Live News: सीकर में मौसम का मिजाज बदला

सीकर में मौसम का मिजाज बदला, सर्दी के असर से जनजीवन प्रभावित, बूंदाबांदी का दौर हुआ शुरू, बूंदाबांदी से सर्दी का असर बढ़ा

07:23 AM
07:22 AM

Rajasthan Live News: जयपुर मौसम विभाग से जुड़ी खबर मौसम विभाग ने जारी की तत्कालीन चेतावनी कई जिलो के लिए जारी किया येलो अलर्ट जोधपुर,बाड़मेर,सीकर,नागौर,जैसलमेर,चूरू जिले में येलो अलर्ट जारी मौसम विभाग ने जताई जिलो में बारिश की संभावना मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह पेड़ के नीचे शरण नहीं लेने की मौसम विभाग ने दी सलाह

06:24 AM

Rajasthan Live News: बीजेपी आज से शुरू करेगी संविधान गौरव अभियान 11 जनवरी से संविधान दिवस 25 जनवरी तक चलेगा अभियान पार्टी अपने खिलाफ संविधान और दलित विरोधी नेरेटिव को खत्म करने के लिए शुरू कर रही अभियान बूथ और मंडल स्तर से जिला लेवल पर 15 दिन तक चलाया जाएगा यह अभियान अभियान के दौरान 50 से ज्यादा संगोष्ठी, सभाएं अन्य आयोजन किए जाएंगे बीजेपी के केंद्रीय और राज्य के बड़े नेता, पदाधिकारी सभाओं और कार्यक्रम में करेंगे शिरकत जनता को संविधान में दिए अधिकारों कर्तव्यों की जानकारी दी जाएगी कांग्रेस के पग पग पर किए डॉ भीमराव अंबेडकर के अपमान की जानकारी दी जाएगी

06:23 AM
06:23 AM

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा का रिफाइनरी पर बयान। सीएम ने किया ट्वीट। PART 01 कहा - रिफाइनरी का काम अक्टूबर 2022 में पूरा होना था। लेकिन कांग्रेस सरकार के ढुलमुल तरीकों के कारण। 2023 के अंत तक तीन-चौथाई काम भी पूरा नहीं हो सका। हमने पिछले एक साल में 13500 करोड़ रुपए व्यय कर। रिफाइनरी का 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है। मैंने आज ही 3 से 4 महीने में रिफाइनरी में कच्चे तेल की। रिफाइनिंग का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

06:22 AM
Rajasthan Live News: जयपुर राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सस्ता कपड़ा दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपए की लूट कार सवार चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम कपड़ा कारोबारी अभिषेक सक्सेना के साथ हुई लूट 5 लाख रुपए लेकर कपड़ा खरीदने जा रहा था अभिषेक सक्सेना अचानक से कार में सवार होकर आए चार बदमाश कार में बिठाकर अभिषेक सक्सेना को ले गए अपने साथ 5 लाख रुपए लूट बीच रास्ते में अभिषेक को उतार बदमाश हो गए फरार सांगानेर पुलिया के नीचे का बताया जा रहा घटनाक्रम पीड़ित ने दी सांगानेर थाना पुलिस को जानकारी गाड़ी के नंबरों के आधार पर दिलखुश नाम के युवक की हुई पहचान हालांकि दिलखुश नाम के युवक का मोबाइल नंबर आ रहा है बंद हालांकि मामला लग रहा है संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल

Trending news