Rajasthan Live News: रीट भर्ती 2024 से जुड़े मामले में हाईकोर्ट ने विशेष शिक्षा में डिप्लोमाधारी को राहत दी है. हाईकोर्ट ने डिप्लोमाधारियों के आवेदन स्वीकार करने के आदेश दिए हैं. साथ ही राज्य सरकार से जवाब मांगा है. मुख्यमंत्री भजनलाल आज पचपदरा रिफाइनरी का दौरा करेंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा जोधपुर में 63वें वार्षिक अधिवेशन में भाग लेंगे. इसके अलावा, राजस्थान में 10-11 जनवरी को बारिश की संभावना है.
Trending Photos
Rajasthan Live News: रीट भर्ती 2024 से जुड़े मामले में हाईकोर्ट ने विशेष शिक्षा में डिप्लोमाधारी को राहत दी है. हाईकोर्ट ने डिप्लोमाधारियों के आवेदन स्वीकार करने के आदेश दिए हैं. साथ ही राज्य सरकार से जवाब मांगा है. मुख्यमंत्री भजनलाल आज पचपदरा रिफाइनरी का दौरा करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे सुबह 10 बजे पचपदरा रिफाइनरी पहुंचेंगे. इसके अलावा जोधपुर में आज उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का आगमन होगा. वह सुबह 11.35 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और भारतीय राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ राजस्थान के 63वें वार्षिक अधिवेशन में भाग लेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद, दोपहर 03 बजे वे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं आज से राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है, जिसके कारण 10 और 11 जनवरी को प्रदेश में बारिश होने की संभावना है.