Rajasthan Live News: राजस्थान में तबादलों का महाकुंभ, जयपुर सिविल लाइंस में मंत्रियों के घर लंबी कतारें ​
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2594853

Rajasthan Live News: राजस्थान में तबादलों का महाकुंभ, जयपुर सिविल लाइंस में मंत्रियों के घर लंबी कतारें ​

Rajasthan Live News: "राजस्थान में आज महत्वपूर्ण कार्यक्रम: मुख्यमंत्री भजनलाल पचपदरा रिफाइनरी का दौरा करेंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा जोधपुर में 63वें वार्षिक अधिवेशन में भाग लेंगे.  इसके अलावा, राजस्थान में 10-11 जनवरी को बारिश की संभावना है! 

Rajasthan Live News: राजस्थान में तबादलों का महाकुंभ, जयपुर सिविल लाइंस में मंत्रियों के घर लंबी कतारें ​
LIVE Blog
Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल आज पचपदरा रिफाइनरी का दौरा करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे सुबह 10 बजे पचपदरा रिफाइनरी पहुंचेंगे. इसके अलावा जोधपुर में आज उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का आगमन होगा. वह सुबह 11.35 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और भारतीय राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ राजस्थान के 63वें वार्षिक अधिवेशन में भाग लेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद, दोपहर 03 बजे वे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं आज से राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है, जिसके कारण 10 और 11 जनवरी को प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. आगामी 24 घंटों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, 10 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र में मेघगर्जन की संभावना है, जबकि 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश हो सकती है. इसके बाद, 12 जनवरी से मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा.
 
 
 
 
10 January 2025
11:44 AM

Rajasthan Live News: उदयपुर- होटल ताज अरावली की तानाशाही ! खा गए पहाड़ और पी लिया अमरजोक नदी का पेटा ! गरीब किसानों की जमीन पर किया जा रहा जबरन कब्जा ईशान क्लब एंड होटल्स प्राइवेट लिमिटेड पर गंभीर आरोप होटल जाने वाली सड़क बना दी सरकारी जमीन पर सड़क बनाने के लिए किसानों की जमीन पर भी किया अतिक्रमण आलीशान होटल के पास नहीं है नियमों के अनुसार पार्किंग सरकारी जमीन और नदी के पेटे में ही बना दी पार्किंग न्यायालय के आदेशों को दरकिनार कर UDA ने जमीन कर दी आवंटित मिलीभगत कर UDA अधिकारी दे रहे संरक्षण क्या ऐसे ही पर्यावरण और झीलों से होता रहेगा खिलवाड़ ? गिर्वा तहसील के बुझड़ा में कोडियात टनल के पास है ताज अरावली होटल आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी के बाद सुर्खियों में आई होटल कांग्रेस का उदयपुर चिंतन शिविर भी हुआ था इसी होटल में

09:33 AM
Rajasthan Live News:  जयपुर- तबादलों के 'महाकुंभ' का आज अंतिम दिन !
 
आज जारी होंगी बंपर तबादला सूचियां ।
हालांकि दो-तीन दिन बढ़ाई जा सकती है अवधि ।
मंत्रियों और विधायकों ने किया है आग्रह ।
सरकार के अगले कदम पर सभी की नजरें ।
मंत्रियों और विधायकों के घर कर्मचारियों का जमावड़ा ।
सिविल लाइंस में मंत्रियों के आवास पर लंबी-लंबी कतारें ।
09:23 AM

Rajasthan Live News: जयपुर- तबादलों के 'महाकुंभ' का आज अंतिम दिन ! आज जारी होंगी बंपर तबादला सूचियां । हालांकि दो-तीन दिन बढ़ाई जा सकती है अवधि । मंत्रियों और विधायकों ने किया है आग्रह । सरकार के अगले कदम पर सभी की नजरें । मंत्रियों और विधायकों के घर कर्मचारियों का जमावड़ा । सिविल लाइंस में मंत्रियों के आवास पर लंबी-लंबी कतारें ।

08:07 AM

Rajasthan Live News: चूरू। कैमिकल से भरे टैंकर में आग लगाने का मामला, 2 घंटे से अधिक की मसक्कत के बाद पाया आग पर काबू, टैंकर में ज्वलनशील कैमिकल होने के धू धु कर जल गया टैंकर, देर रात सादुलपुर में झुंझुनू बाईपास पर लगी थी टैंकर में आग, टैंकर चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, गुजरात के गांधीधाम से सोनीपत जारहा था केमकिल का टैंकर, टैंकर में भरा हुआ था स्टेरिंग (स्टाईस) फाइबर, फेविकोल बनाने के काम में लिया जाता है कैमिकल। टैंकर में भरा हुआ था 35हजार लीटर कैमिकल।

Trending news