Kirodi Lal Meena News : राजस्थान में भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कुछ ही दिन पहले चाहत की बात कही थी. किरोड़ी बोले थे कि, चाहत ही आदमी को परेशान करती है. मेरे मन में भी ज्यादा चाहत बढ़ गई है और मेरी शांति भंग हो गयी है. और अब किरोड़ी लाल मीणा ने प्रयागराज में महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा ली है.
Trending Photos
Kirodi Lal Meena News : राजस्थान में भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा प्रयागराज पहुंचे और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर कर कुंभ स्नान किया. किरोड़ी लाल मीणा बार-बार कहते रहते हैं कि उनकी सनातन में गरही आस्था है. उसी आस्था के चलते महाकुंभ स्नान के लिए, वो उन नेताओं के लिए संदेश भी दे रहे हैं जो आदिवासियों को हिंदू करने में संकोच करते हैं.
हालांकि किरोड़ी लाल मीणा की संगम में डुबकी इस लिए भी खास हो जाती है, क्योंकि वो कुछ समय से कभी वैराग्य तो कभी चाहतों से आदमी के परेशान होने की बात कर चुके हैं. आज के दिन की डुबकी इस लिए भी खास है क्योंकि आज ही उनके फोन टैपिंग पर दिए गये बयान पर भजनलाल सरकार को विपक्ष को जवाब देना है.
मेरे मन में भी ज्यादा चाहत बढ़ गई है और मेरी शांति भंग हो गयी है -किरोड़ी लाल मीणा
खैर आपको ये भी याद दिला दें कि किरोड़ी सनातन धर्म में अपनी आस्था को पहले भी कई बार जग जाहिर कर चुके हैं. आमागढ़ को लेकर कई नेताओं ने बयान दिए थे लेकिन कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ पहुंचकर भगवा झंडा लगाया था और कहा था कि हम सब हिंदू और सनातनी हैं.
जब राजस्थान में गाहे बगाहे आदिवासी तबके के नेताओं ने ही खुद को हिंदू धर्म से अलग बताने की परिपाटी शुरू की, तब भी ऐसे बयानों को हवा देने वाले रामकेश मीणा को किरोड़ीलाल मीणा ने बढ़िया जवाब दिए थे और कहा था कि जो मीणा या आदिवासी खुद को हिंदू नहीं मानते, उन्हें हिंदू जनजाति होने के नाते मिला हुआ अपना आरक्षण भी छोड़ देना चाहिए.
यह भी पढ़ें- किरोड़ी लाल मीणा के कृषि विभाग के लिए खुला खजाना, डिप्टी CM से भी ज्यादा मिला बजट