Jyotish News : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार कन्या राशि ( VIRGO)के लोगों के लिए साल 2025 उनकी मेहनत का ही फल देगा ,यानि की जितनी मेहनत करेंगे उतना ही फायदा मिलेगा. कन्या राशि वालों को साल 2024 के मुकाबले साल 2025 में आगे बढ़ने की ज्यादा मौके मिलेंगे, लेकिन आलस्य तो त्यागना होगा.
Trending Photos
KANYA Rashifal 2025 : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार कन्या राशि ( VIRGO)के लोगों के लिए साल 2025 उनकी मेहनत का ही फल देगा ,यानि की जितनी मेहनत करेंगे उतना ही फायदा मिलेगा. कन्या राशि वालों को साल 2024 के मुकाबले साल 2025 में आगे बढ़ने की ज्यादा मौके मिलेंगे, लेकिन आलस्य तो त्यागना होगा.
शनि की साढ़ेसाती
कन्या राशि ( VIRGO)वालों पर शनि की साढ़े साती 27 अगस्त 2036 से आरंभ होकर 12 दिसंबर 2043 तक रहेगी. हालांकि साल 2025 में कन्या राशि के लोगों को शनि की दशाओं असर शुभ या अशुभ रूप से देखने को मिलता रहेगा, ऐसे में नौतिकता का पालन करें और अपने बुजुर्गों का आदर करें.
सुख समृद्धि
साल 2025 में घर परिवार के मामले में गुरु के कृपा से आपको मई महीन के मध्य तक प्रोपर्टी का सुख दे सकते हैं. मई के बाद प्रोपर्टी खरीदने की सोचेंगे तो शनि की दृष्टि इसमें बाधा डाल सकती है. अगर नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं , तो मई मध्य से पहले पूरा सोच विचार कर ही कोई फैसला करें, किसी के कहने से नहीं बल्कि अपनी जरूरत के हिसाब से ही वाहन पर कोई निवेश करें.
आर्थिक पक्ष
साल 2025 आपको आर्थिक रूप से अनूकूलता देगा और कई आर्थिक उपलब्धियां हासिल हो सकती हैं. नौकरी हो या बिजनेस दोनों ही मोर्चों पर आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा और आप धन लाभ भी ले पाएंगे, शुक्र का गोचर भी आपके लिये शुभ रहेगा और बैंक बैलेंस में इजाफा होगा.
नौकरी
साल 2025 आपकी नौकरी के लिहाज से औसत ही रहेगा. हालांकि मार्च के महीने तक शनि कार्यक्षेत्र में आपको मजबूती देंगे और आपके वरिष्ठ भी आपसे खुश रहेंगे. आपका प्रमोशन भी हो सकता है.मई के बाद राहु परेशानी ला सकता है. जिससे आपको तनाव होगा, लेकिन इससे आपकी तरक्की नहीं रूकेगी.
बिजनेस
साल 2025 बिजनेस करने वालों को मिला जुले परिणाम देगा. मई के मध्य में गुरु के प्रभाव से पिछले अनुभवों के आधार पर आप अपने बिजनेस को मजबूती देंगे और आर्थिक लाभ कमा लेंगे. मार्च के महीने में शनि गोचर काम में धीमापन लाएगा तो वहीं राहु केतु का प्रभाव खत्म होगा.
शिक्षा
साल 2025 में शिक्षा के दृष्टिकोण से कोई खास परेशानी नहीं है. सामान्य परिणाम देने वाला ये साल आपको गुरु की कृपा से उच्च शिक्षा दिला सकता है.विद्यार्थियों को कम मेहनत के बाद ही अच्छे परिणाम मिल जाएंगे, हालांकि मई के बाद आपको पढ़ाई में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होगी ताकि भविष्य सुखद हो.
सेहत
साल 2025 में सेहत के लिहाज से आपको खास सतर्कता बरतनी होगी. राहु केतु के प्रभाव से जीवन में परेशानी आएगी. मार्च के बाद कुछ सुधार होगा लेकिन खान पान का और व्यायाम का ध्यान नहीं रखा तो परेशानी बढ़ सकती है. खासतौर पर कमर के नीचे ज्यादा परेशानी हो सकती है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )