Jaipur Accident: जयपुर में जज की नेम प्लेट वाली बोलेरो ने मचाया तांडव, मंदिर में लगे टैंट को कुचला और फिर स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर, नशे में धुत था ड्राईवर!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2589495

Jaipur Accident: जयपुर में जज की नेम प्लेट वाली बोलेरो ने मचाया तांडव, मंदिर में लगे टैंट को कुचला और फिर स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर, नशे में धुत था ड्राईवर!

Jaipur News: एक बोलेरो चालक ने अपनी गाड़ी को लहराते हुए एक टैंट में घुसा दिया. इसके बाद, उसने एक स्कूटी और बाइक को टक्कर मारी, जिससे वे दोनों वाहन भी प्रभावित हुए. बोलेरो चालक ने अपनी गाड़ी को लगभग 50 फीट दूर जाकर रोका, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.

Jaipur Accident: जयपुर में जज की नेम प्लेट वाली बोलेरो ने मचाया तांडव, मंदिर में लगे टैंट को कुचला और फिर स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर, नशे में धुत था ड्राईवर!

Road Accident in Jaipur: जयपुर के त्रिवेणी नगर पुलिया के पास देर रात एक भीषण हादसा हुआ. रात करीब 11 बजे एक बोलेरो एक टेंट में घुस गई, जो पुलिया के पास स्थित एक मंदिर के कार्यक्रम के लिए लगाया गया था. गनीमत यह रही कि जब हादसा हुआ, तब तक कार्यक्रम खत्म हो चुका था, लेकिन वहां प्रसादी लेने खड़े एक दंपत्ति को चोटें आईं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. यह हादसा मंदिर के चौराहे पर हुआ, जहां कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

 

 

एक बोलेरो चालक ने अपनी गाड़ी को लहराते हुए एक टैंट में घुसा दिया, जिससे वहां खड़ी एक स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद, बोलेरो 50 फीट दूर जाकर रुकी. जैसे ही गाड़ी रुकी, आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया और गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. मामला बिगड़ता देखकर, बोलेरो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद, मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों में आक्रोश फैल गया.

 

 

जयपुर के त्रिवेणी नगर में एक भीषण हादसा हुआ, जहां एक बोलेरो चालक ने कथित तौर पर नशे में धुत होकर एक टेंट में घुस गई और दो बाइक सवारों को चपेट में ले लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को जब्त कर लिया. गाड़ी के आगे टैक्सी नंबर वाली येलो प्लेट लगी हुई थी, साथ ही प्लेट पर अपर ज़िला न्यायाधीश की प्लेट भी लगी हुई थी. घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन दो बाइक सवारों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

 

 

 

 

Trending news