Jaipur News: टोडाभीम उपखंड क्षेत्र स्थित लपावली पुलिया के पास गंभीर नदी में नहाने गए युवक की गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुची बालघाट थाना पुलिस, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चलाकर युवक की तलाश की.
Trending Photos
Jaipur News: टोडाभीम उपखंड क्षेत्र स्थित लपावली पुलिया के पास गंभीर नदी मे नहाने गए युवक की गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुची बालघाट थाना पुलिस, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चला युवक की तलाश की. करीब 13 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव नदी से बाहर निकाल बालघाट चिकित्सालय पहुंचाया.
बालाघाट थाना एएसआई बृजेंद्र सिंह ने बताया कि शेर सिंह जाटव पुत्र काडया उम्र 36 निवासी पेंचला रविवार शाम करीब 6:30 बजे गंभीर नदी पर नहाने गया था. इस दौरान गहरे पानी में डूब गया. युवक के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने युवक की तलाश की.
नदी किनारे युवक के रखे सामान को देखकर परिजनो ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बालघाट थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चला कर युवक की नदी में तलाश की.
अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान बंद किया गया. सोमवार सुबह एक बार फिर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चला युवक की नदी में तलाश की. करीब 13 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव नदी से बाहर निकाल बालघाट चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!