Jaipur News: जयपुर पुलिस का ऑपरेशन गरिमा अभियान, थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा विद्यार्थियों से हुए रूबरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2467584

Jaipur News: जयपुर पुलिस का ऑपरेशन गरिमा अभियान, थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा विद्यार्थियों से हुए रूबरू

Jaipur latest News: जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशन पर चलाए जा रहे ऑपरेशन गरिमा अभियान के तहत बगरू थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने आज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद किया. स्कूली और कॉलेज स्टूडेंट्स को अपराधिक घटनाओं से बचाने के लिए थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए.

Jaipur News

Jaipur latest News: राजस्थान के जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशन पर चलाए जा रहे ऑपरेशन गरिमा अभियान के तहत बगरू थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने आज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद किया. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशन पर स्कूली और कॉलेज स्टूडेंट्स को अपराधिक घटनाओं से बचाने के लिए थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए.

यह भी पढ़ें- Phalodi News: ऑपरेशन "फायरवॉल" के तहत फलोदी पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशन पर स्कूली और कॉलेज स्टूडेंट्स को अपराधिक घटनाओं से बचाने के लिए जागरूक करने एवं महिला एवं बाल अपराधों व कानूनों की जानकारी देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन गरिमा अभियान के तहत आज बगरू पुलिस थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए. 

 

थानाधिकारी ने विद्यार्थियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए महिला एवं बाल अपराधों तथा कानूनों की जानकारी साझा की. तकनीकी के इस युग में मोबाइल, कंप्यूटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से होने वाले साइबर फ्रॉड से बचने के उपायों की जानकारी दी. साथ ही बच्चों को किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन ना करने के लिए प्रेरित किया. 

 

इस दौरान थानाधिकारी ने विद्यार्थियों को आदर्श नागरिक बनने और देशहित में कार्य करने की शपथ दिलाई. थानाधिकारी शर्मा ने विद्यालय प्रशासन और विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि आवश्यकता पड़ने पर जब भी पुलिस को याद किया जाएगा. तब पुलिस हर वक्त आपकी मदद के लिए तैयार रहेगी.

 

Trending news