Jaipur News: सरकार ने तबादलों के लिए विभागों को 15 दिन दिए, लेकिन इसके बावजूद जलदाय महकमे में वक्त पर तबादला सूची जारी नहीं हो पाई. एक ही सीट पर दो दो इंजीनियर्स को लगाया जा रहा है. आखिर पीएचईडी में महकमा एक बार फिर से क्यों सुर्खियों में बना हुआ.
Trending Photos
Rajasthan News: सरकार ने तबादलों के लिए विभागों को 15 दिन दिए, लेकिन इसके बावजूद जलदाय महकमे में वक्त पर तबादला सूची जारी नहीं हो पाई. विभाग में दो दिन बाद भी तबादलो की सूचियां जारी हो रही है और उसमें भी गलतियों की भरमार है. एक ही सीट पर दो दो इंजीनियर्स को लगाया जा रहा है. आखिर पीएचईडी में महकमा एक बार फिर से क्यों सुर्खियों में बना हुआ.
15 जनवरी को तबादलों की अंतिम तारीख थी. रात भर इंजीनियर्स और कार्मिक लिस्ट का इंतजार करते रहे,लेकिन सूची है कि जारी नहीं हो पाई. क्या जेईएन, क्या एईएन, क्या एसई, क्या एसीई. सभी इंजीनियर्स की लिस्ट बैक डेट में ही जारी हुई. हैरानी की बात तो ये है कि दो दिन बाद एईएन की लंबी चौडी तबादला सूची जारी हुई, उसमें भी एक जगह नहीं बल्कि कई जगह चूक हुई. संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार लेखरा ने तबादला सूची जारी की उसमें गलतियों की भरमार रही. एक ही सीट पर दो दो एईएन को लगाया गया.
सभी सूचियां बैक डेट में ही जारी हुई-
एडिशनल चीफ इंजीनियर - 14
अधीक्षण अभियंता-41
एक्जीक्यूटिव इंजीनियर- 234
असिस्टेंट इंजीनियर-524
जूनियर इंजीनियर- 279
PHED की बैक की तबादला लिस्ट में गलतियों की भरमार दिखी. सहायक अभियंता की ट्रांसफर सूची में गड़बड़ियां सामने आई. जयपुर उत्तर 6 बनीपार्क उपखंड में दो सहायक अभियंता लगाए है. दिवांशु राठौड़ और सुप्रिया सविता को एक ही पद पर लगाया गया. वीकेआई उपखंड उत्तर जयपुर में भी एक ही सीट पर दो AEN लगे है. एईएन मुकेश पारीक और विनोद कुमार गुप्ता को लगाया है. संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार लेखरा के आदेश में चूक हुई है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: भिवाड़ी में दिखा तेज रफ्तार ट्रक का कहर, टक्कर में बुजुर्ग महिला की मौत