Jaipur News: शाहपुरा में रेलिंग से टकराई सवारियों से भरी जीप, मोबाइल में बिजी था ड्राइवर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2587673

Jaipur News: शाहपुरा में रेलिंग से टकराई सवारियों से भरी जीप, मोबाइल में बिजी था ड्राइवर

शाहपुरा के जयपुर दिल्ली हाइवे के पास सवारियों से भरी जीप पुलिया की दीवार पर लगी रेलिंग से टकरा गई. हादसे के पीछे का कराण जीप चालक द्वारा मोबाइल से बात करना मना जा रहा है. 

Rajasthan Accident

Shahpura, Jaipur News: शाहपुरा के जयपुर दिल्ली हाइवे स्थित देवन तिराहा पुलिया पर सवारियों से भरी जीप पुलिया की दीवार पर लगी रेलिंग से टकरा गई. हादसे में जीप में सवार 9 साल की बालिका समेत 3 जने घायल हो गए.

सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. घायलों को शाहपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से तीनों की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया. हादसे के पीछे का कराण जीप चालक द्वारा मोबाइल से बात करना मना जा रहा है. 

जानकारी के मुताबिक, सवारियों से भरी जीप शाहपुरा से पावटा की ओर जा रही थी. इस दौरान जीप चालक जीप चलाते समय मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था. वहीं, देवन तिराहा पुलिया पर चढ़ते समय जीप अनियंत्रित हो गई और पुलिया की दीवार पर लगी और लोहे की रेलिंग से टकरा गई.

इस हादसे में 9 साल की हर्षिया, 65 वर्षीय छोटा व 20 वर्षीय काजल घायल हो गई. हर्षिया और छोटा दादी-पोती बताई जा रही है. हादसे के बाद मौके पर आस पास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. 

पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को जीप से बाहर निकलवाया और शाहपुरा के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में तीनों की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया. हादसे के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. 

Trending news