Bhilwara News: अवैध मादक पदार्थ पर पुलिस की कार्रवाई, 5 करोड़ का गांजा बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2590350

Bhilwara News: अवैध मादक पदार्थ पर पुलिस की कार्रवाई, 5 करोड़ का गांजा बरामद

Bhilwara News: राजस्थान के हनुमान नगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई की और 4 करोड़ 89 लाख 30 हजार रुपये की अनुमानित कीमत का 978 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया. 

Rajasthan Crime

Bhilwara News: राजस्थान के हनुमान नगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई करते हुए आज एक कंटेनर में अवैध गांजा ले जाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में जिले की हनुमानगर थाना पुलिस ने 4 करोड़ 89 लाख 30 हजार रुपये की अनुमानित कीमत का 978 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद कर कंटेनर को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. 

हनुमान नगर थाना प्रभारी शंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर की सूचना मिली कि कोटा की ओर से आने वाले एक कंटेनर में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ है. यह कंटेनर हाईवे से होते हुए आगे जाएगा. इस सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन, एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य और डीएसपी जहाजपुर नरेन्द्र पारीक के सुपरविजन में थाना प्रभारी सिंह मय जाब्ता नेशनल हाईवे 52 स्थित बालाजी तिराहा पर पहुंचे और नाकाबंदी की. सूचना के मुताबिक, आए कंटेनर को पुलिस ने रोका. 

तलाशी ली तो उसमें 978.6 किलोग्राम अवैध गांजा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर दो तस्करों गुर्जरी का मोहल्ला नानणा थाना दूद जिला जयपुर ग्रामीण निवासी शाहरुख मोहम्मद 22 पुत्र मुनीर खां भाटी, सचिन गुर्जर 19 पुत्र रामजीवन गुर्जर को गिरफ्तार कर किया. साथ ही तस्करी में लिए गए वाहन को भी जब्त कर किया गया. 

पुलिस ने जब्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 4 करोड़ 89 लाख 30 हजार रुपये बताई है. हनुमान नगर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई कैलाश चंद, दीवान रामराय कांस्टेबल राजेन्द्र (विशेष योगदान), भगवत सिंह, लालाराम, शंकर लाल, विक्रम सिंह, टिकम चंद चालक, जहाजपुर थाने के कांस्टेबल रामचंद्र व रीकम चालक (विशेष योगदान) शामिल थे. 

Trending news