Rajasthan News: प्रदेश में इस बार ढाई महीने झमाझम मानसून का दौर रहा और औसत से कई गुना तक बारिश हुई. जिसका असर अब प्रदेश के भूजल स्तर में हुए इजाफे में दिख रहा है. भूजल विभाग के पोस्ट मानसून ग्राउंड वाटर एसेसमेंट रिपोर्ट सामने आई है ,जिसमें भूजल स्तर में 14 मीटर तक सुधार हुआ. आखिर कौन-कौन से जिले में ग्राउंड वाटर बढा, देखे इस खास रिपोर्ट में!
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में अबकी मानसून झमाझम बारिश के बाद भूजल स्तर के परिणाम काफी अच्छे रहे. भूजल विभाग ने पोस्ट मानसून ग्राउंड वाटर एसेसमेंट रिपोर्ट तैयार की, जिसमें 25 जिलों में औसत भूजल स्तर 5.67 मीटर तक बढ़ा. भूजल स्तर में सर्वाधिक 14 मीटर की बढ़ोतरी चित्तौड़गढ़ में दर्ज की गई. वहीं नागौर, चूरू के भूजल स्तर में आधा मीटर तक गिरावट दर्ज की गई है.
छोटे जिलों में सुधरा भूजल स्तर
रिपोर्ट में सामने आया है कि प्रदेश के छोटे जिलों के भूजल स्तर में ठीक ठाक सुधार हुआ है. चित्तौड़गढ़ के भूजल स्तर में 14 मीटर का इजाफा हुआ है. सवाई माधोपुर, बूंदी और भीलवाड़ा जिलों में भी भूजल स्तर में सुधार आया है. जबकि जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर जैसे बड़े जिलों के भूजल स्तर में ज्यादा सुधार नहीं दिखा है. जयपुर जिला-सभी 15 ब्लॉक्स में बढ़ा भूजल स्तर जयपुर जिले को भूजल स्तर के हिसाब से 15 ब्लॉक में बांटा गया है. इस बार मानसून की झमाझम के बाद इन सभी ब्लॉक्स में भूजल स्तर में सुधार हुआ है. पोस्ट मानसून रिपोर्ट के अनुसार जयपुर जिले के भूजल स्तर में 4.70 मीटर तक इजाफा हुआ है.
भूजल स्तर सुधार वाले टॉप 4 जिले
जिला | कितना मीटर बढा |
चित्तौड़गढ़ | 14 मीटर |
सवाई माधोपुर | 13 मीटर |
बूंदी | 11 मीटर |
भीलवाड़ा | 10.89 मीटर |
जल्द आएगी 6 जिलों की रिपोर्ट
भूजल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी 33 में से 27 जिलों की पोस्ट मानसून एसेसमेंट रिपोर्ट के प्रारंभिक परिणामों के अनुसार पूरे प्रदेश के भूजल में इजाफा हुआ है. बाकी 6 जिलों की रिपोर्ट जल्द तैयार होगी. भूजल स्तर सुधरने पर कितने ब्लॉक डार्क जोन से बाहर आ पाएंगे या नहीं यह स्थिति मई के बाद साफ होगी.
ये भी पढ़ें- जयपुर में ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से लगा जाम, घंटों परेशान हुए पर्यटक
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!