Jaipur news: हाईवे पर बेसहारा गौवंश का जमावड़ा दे रहा अनहोनी को आमंत्रण, NHAI टोल टैक्स वसूलने में व्यस्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1808719

Jaipur news: हाईवे पर बेसहारा गौवंश का जमावड़ा दे रहा अनहोनी को आमंत्रण, NHAI टोल टैक्स वसूलने में व्यस्त

Jaipur news toady: राहगीर और वाहन चालक हो रहे है हादसों के शिकार, दुर्घटनाओं में मवेशी भी बन रहे है काल का ग्रास, रात के समय होती है ज्यादा परेशानी ,एनएचएआई टोल टैक्स वसूलने में व्यस्त है. 

Jaipur news: हाईवे पर बेसहारा गौवंश का जमावड़ा दे रहा अनहोनी को आमंत्रण, NHAI टोल टैक्स वसूलने में व्यस्त

Jaipur news: प्रदेश के अधिकांश नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, शहरों ओर कस्बों की मुख्य सड़को पर विचरण करते बेसहारा गौवंश वाहन चालकों और राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन आमजन की इस समस्या से जानबूझकर अनजान बना हुआ है, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के जयपुर किशनगढ़ एक्सप्रेस हाईवे का भी कमोबेश यही हाल है, 6 लेन के करीब 100 किमी लंबे इस एक्सप्रेस हाईवे पर वैसे तो वाहन चालकों को यातायात जाम, टूटी सड़के, गंदगी जैसी कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, लेकिन इस समय सबसे बड़ी समस्या है.  

हाईवे पर विचरण करता बेसहारा गौवंश का झुंड, यह बेसहारा गौवंश आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बनता जा रहा है, वाहन चालक और राहगीर लगभग रोजाना हादसों का शिकार हो रहे है, सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है दुपहिया वाहनों चालकों को, सड़क पर घूमते या सड़क किनारे बैठे मवेशी से कब आपके वाहन का सामना हो जाए, ओर कब आप अपने गंतव्य पर पहुंचने की जगह अस्पताल पहुंच जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है, इन दुर्घटनाओं में आमजन ही नही गौवंश भी असमय काल का ग्रास बन रहे है.

रात के समय तो इस राजमार्ग पर सफर करना जान बुझकर जान जोखिम में डालना है, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस राजमार्ग पर सफर करने वाले वाहन चालकों से भारी रकम टोल टैक्स के रूप में वसूलने में व्यस्त है, लेकिन समस्याओं के समाधान को लेकर आंखे मूंदकर बैठा है, इन दिनों हाईवे पर पेट्रोलिंग की भी कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है, कुल मिलाकर जयपुर किशनगढ़ एक्सप्रेस हाईवे पर मोटी रकम टोल टैक्स के रूप में चुकाने के बाद भी एनएचएआई आपको सुरक्षित सफर की गारंटी नहीं लेता है.

यह भी पढ़े-  Video: राजस्थान के लोंगेवाला बॉर्डर पर पहुंचे Gadar 2 के 'तारा सिंह', जवानों संग किया डांस

Trending news