जयपुर न्यूज: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूलों में किया औचक निरीक्षण, कहा- बख्शा नहीं जाएगा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2088062

जयपुर न्यूज: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूलों में किया औचक निरीक्षण, कहा- बख्शा नहीं जाएगा

जयपुर न्यूज: जयपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूलों में किया औचक निरीक्षण.शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्रिमंडल दिलावर का बड़ा बयान,

 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज स्कूलों के औचक निरीक्षण किया.

जयपुर न्यूज: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज स्कूलों के औचक निरीक्षण पर निकले.कई स्कूलों का दौरा किया.स्कूलों के दौरे के दौरान पाई गई कमियों को लेकर स्टाफ व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उन्होंने फटकार भी लगाई.शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के कई स्कूलों का दौरा कर वहां की सफाई व्यवस्था,टॉयलेट,गार्डन, स्कूल ग्राउंड सहित स्टाफ की रेगुलर अटेंडेंस की भी जांच की.

हिदायत भी दे दी गई है

 संबंधित अधिकारियों को तुरंत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए.इस दौरान मीडिया से खास बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सफाई व्यवस्थाओं को लेकर कई स्कूलों में अनियमित पाई गई है,उन्हें हिदायत भी दे दी गई है,कि अगली बार इस तरह की लापरवाही पाई जाती है तो प्रधानाचार्य सहित स्टाफ को अन्यत्र रवाना कर दिया जाएगा.

किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

मदन दिलावर ने कहा कि सफाई से ही स्कूलों में बच्चों के लिए शिक्षा का माहौल पैदा होता है,ऐसे में सफाई को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.चाहे शिक्षा विभाग हो या पंचायती राज,

व्यवस्थित करके स्कूलों को आगे बढ़ाया जाएगा

पंचायत राज में भी ग्राम पंचायत को सफाई के लिए अलग से सालाना बजट मिलता है.ऐसे में पूरी तरह व्यवस्था दुरुस्त करवानी पड़ेगी.शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि जो स्टाफ अभी विभाग में है, और जो खाली पद है उन सब को व्यवस्थित करके स्कूलों को आगे बढ़ाया जाएगा.

भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हुए मदन दिलाओ ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है कोई भी अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचारी में लिप्त पाया गया तो उसको बख्सा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- डोटासरा बोले- ERCP के MOU से मिलेगा कम पानी, ये राजस्थान की जनता के साथ है कुठाराघात

 

 

Trending news