Rajasthan News: जल जीवन मिशन में 55 करोड़ के एडवांस पैमेंट पर 50 इंजीनियर्स पर गाज गिरेगी. इसको लेकर CE ने कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं.
Trending Photos
Jaipur News: जयपुर-जल जीवन मिशन में 55 करोड़ के एडवांस पैमेंट पर जी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है. जल जीवन मिशन घोटाले की जांच में फंसे 50 इंजीनियर्स पर गाज गिरेगी. JJM चीफ इंजीनियर अजय सिंह राठौड़ ने संबंधित 5 अधीक्षण अभियंताओं को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.
पहले रिपोर्ट तलब,अब कार्रवाई-
23 दिसंबर को जी मीडिया ने 55 करोड़ के एडवांस पैमेंट की खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया. जिसके 3 दिन बाद 26 दिसंबर को मुख्य सचिव सुधांश पंत ने पूरी खबर के बाद जलदाय विभाग से रिपोर्ट तलब की और अब 5 अधीक्षण अभियंताओं को कार्रवाई के आदेश दिए गए.
जल जीवन मिशन चीफ इंजीनियर अजय सिंह राठौड ने RTPP नियम 1958 संशोधन 16 के अंतर्गत एडवांस पैमेंट करने वाले इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए है.
आदेश में कहा है कि 7 दिन में जिम्मेदार इंजीनियर्स की पहचान कर स्पष्टीकरण लेना होगा. 15 दिन के भीतर कार्रवाई अधीक्षण अभियंता को पूरी रिपोर्ट मुख्यालय भेजनी होगी. इस पूरे मामले में करीब 55 करोड़ के एडवांस पैमेंट में 50 इंजीनियर पर गाज गिरेगी. इससे पहले JJM चीफ इंजीनियर अजय सिंह राठौड़ पूरी रिपोर्ट ED मुख्यालय भेज चुके है.
2021 से 2023 के बीच हुआ फर्जी पैमेंट
जल जीवन मिशन में 2021 से 2023 के बीच 8 डिवीजन जिमसें बहरोड,पावटा,सीकरी,महुआ,नीमकाथाना,अलवर NCR 2,जयपुर ग्रामीण और जमवारामगढ में एनआईटी में एडवांस पैमेंट हुआ. इन 3 साल के बीच इन डिवीजनों में लगे JEN,AEN और XEN की मुश्किले बढ़ेगी. इस दौरान कई डिवीजनों में इंजीनियर्स के तबादले भी हुए. ऐसे में इंजीनियर्स का आंकड़ा 50 तक पहुंच सकता है. सीई JJM ने कोटपूतली-बहरोड,दौसा,नीमकाथाना,अलवर,जयपुर ग्रामीण अधीक्षण अभियंताओं को आदेश दिए है.
डिवीजन | इतना एडवांस पैमेंट |
बहरोड | 8 करोड़ |
पावटा | 6.50 करोड़ |
सीकरी | 4.50 करोड़ |
महुआ | 14.50 करोड़ |
नीमकाथाना | 4.29 करोड़ |
अलवर रूरल 2 | 1.82 करोड़ |
जयपुर ग्रामीण 2 | 3 करोड़ |
जमवारामगढ़ | 8.50 करोड़ |
कुछ दिन में नाम सामने आएंगे
वहीं दूसरी तरफ ED पूरे मामले की जांच में जुट गई है. ऐसे में अब पैमेंट करने वाले इंजीनियर्स की मुश्किलें बढ़ने वाली है .कुछ दिन में उन इंजीनियर्स के नाम भी सामने आ जाएंगे, जिन्होंने बिना काम के ही एडवांस भुगतान किया था.