Jaipur News: राजस्थान के राजधानी जयपुर के बस्सी कस्बे में बैनाड़ा रोड पर स्थित शालीमार केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी, जिसमें 6 मजदूर जिंदा जल गए और मौके पर मौत हो गई.
Trending Photos
Jaipur News: होली से पहले ही राजस्थान के राजधानी जयपुर के बस्सी से बड़ी खबर सामने आई है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना बस्सी कस्बे में बैनाड़ा रोड पर स्थित शालीमार केमिकल फैक्ट्री की है.
शनिवार शाम को यहां बॉयलर में विस्फोट हुआ, जिससे फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें 6 मजदूर जिंदा जल गए है. स्थानी लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग बहुत भीषण थी, जिस पर काबू नहीं पा जा सका.
इसके बाद यहां पुलिस और दमकलें पहुंची और आग पर काबू पाया गया. लेकिन उस समय तक सबकुछ राख बन चुका था. स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगते वक्त फैक्ट्री में 9 मजदूर मौजूद थे, जिसमें दो महिलाएं कुछ समय पहले ही चली गई थी. वहीं, बाकी लोग इस आग की चपेट में आ गए, जिसमें फैक्ट्री का सुपरवाइजर बाबूलाल मीणा भी शामिल था.
इस घटना को लेकर कहा जा रहा है कि आग में झुलसे लोगों में तीन लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इस आग में स्थानीय निवासी हीरालाल गुर्जर (40), कृष्ण लाल गुर्जर (32) गोकुल हरिजन (34) सुपरवाइजर बाबूलाल मीना (38) और यूपी के मजदूर भगवान दास आग में जिंदा जल गए.
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम के 6 बचे आग लगी. अभी तक आग लगने के पुख्ता कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन फैक्ट्री के बॉयलर में हुए जबर्दस्त ब्लास्ट के कारण इतना बड़ा धमाका हुआ, जिसे यहां मौजूद लोगों को भागने का मौका भि नहीं मिल सका. यहां भाग की खबर मिलने के बाद भारी भीड़ जमा हो गई और आग लगने के बाद फैक्ट्री का मालिक मौके से फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार, 12 घंटे बाद भी ग्रामीणों ने शव नहीं उठाए है. वहीं, देर रात से बड़ी संख्या में ग्रामीण फैक्ट्री के बाहर धरना देकर बैठे हैं. ग्रामीणों फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी, आर्थिक मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. एहतियात के तौर पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है.
बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले कुछ दिन पहले विश्वकर्मा थाना इलाके में एक मकान में आग लगने से भीषण हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. इस घटना में घर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather: होली के बाद पल्टी मारेगा मौसम, 26 मार्च के बाद प्रदेश में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट
यह भी पढ़ेंः Khatu Shyam Ji: जानिए खाटू श्याम बाबा का सबसे पहले कौन सा निशान चढ़ाया जाता है?