Gold Silver Price Update: वेडिंग सीजन में सोना-चांदी हुआ सस्ता, जल्दी किजिए खरीददारी, ये है आज के दाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1444087

Gold Silver Price Update: वेडिंग सीजन में सोना-चांदी हुआ सस्ता, जल्दी किजिए खरीददारी, ये है आज के दाम

Gold Silver Price Update: इस वेडिंग सीजन में जयपुर की ज्वेलरी  शॉप पर लोग जमकर  रहें है ऐसे में आज सोना चांदी के दाम गिरने से  खरीददारों और निवेशकों के चहरे खिल उठे हैं . जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 54 हजार 250 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. 

गोल्ड सिल्वर

Gold Silver Price Update: वेडिंग सीजन चल रहा है लोग जमकर शॉपिंग कर रहे है ऐसे में ज्वेलरी शॉप पर लोगों की भीड़ आसानी से देखी जा सकती है. क्योंकि ज्वेलरी के बिना शादी अधूरी सी लगती है तो, आइये आज आपको बताते है क्या है आज सोना और चांदी की कीमतों में खास. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन सोने की कीमतों में तेजी पर ब्रेक लग गया है साथ ही चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई है. सोने में लगातार बड़ी तेजी के बाद आज सोना कीमतों में ठहराव रहा, जिसके चलते सोना सभी सेगमेंट में स्थिर रहा. 

सोना कीमतों में लगातार तेजी से घबराए ट्रेडर्स के लिए आज का दिन राहत भरा रहा. वहीं चांदी कीमतों में गिरावट देखी गई, आज चांदी कीमतों में 700 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही, जिसके साथ ही एक बार फिर से कीमतें 64 हजार रुपये प्रति किलो से नीचे आ गयी. वेडिंग सीजन में खरीदारी तेज रहने से बाजार में मांग दबाव बना हुआ है. बाजार में लाइटवेट ज्वैलरी की मांग है. ऐसे में निवेशक भीी आगामी तेजी को देखकर खुलकर निवेश कर रहें हैं.

ये रहा आज का सोना-चांदी का भाव

चांदी कीमतों में 700 रुपये प्रति किलो की गिरावट

सोना 24 कैरेट 54,250 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर

सोना जेवराती 51,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 44,900 रुपए प्रति दस ग्राम रहा

सोना 14 कैरेट 35,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर
63 हजार 500 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव

आज जयपुर के बाजार में सोना कीमतें सभी सेगमेंट में सामान्य रही. जयपुर में सोना 24 कैरेट कीमतें 54 हजार 250 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 54, 250 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 51,900 रुपए, सोना 18 कैरेट 44,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा, सोना 14 करैट 35,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. इस दौरान चांदी की मांग में हल्की गिरावट देखी गई. चांदी की कीमतें आज 63 हजार 500 रुपए प्रति किलो रही. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan CM : क्या सचिन पायलट को मिलने वाली है कमान ? खाचरियावास से मुलाकात की इनसाइड स्टोरी

Trending news