Rajasthan: दिल्ली विधानसभा चुनाव में CM भजनलाल शर्मा का जलवा, जिन सीटों पर किया प्रचार उनपर खिलता दिख रहा 'कमल'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2637836

Rajasthan: दिल्ली विधानसभा चुनाव में CM भजनलाल शर्मा का जलवा, जिन सीटों पर किया प्रचार उनपर खिलता दिख रहा 'कमल'

Rajasthan: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग 5 फरवरी को हुई. आज 8 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आ रहा है. राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने जिन सीटों पर प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया उन सभी सीटों पर कमल खिलता दिख रहा है. 

 

Delhi election result

Rajasthan: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग 5 फरवरी को हुई. आज 8 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आ रहा है. परिणाम घोषित के साथ ही भाजपा को दिल्ली चुनाव में बहुमत मिलती नजर आ रही है. दिल्ली चुनाव में सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार में एड़ी चोटी का जोर लगाए थे. 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में BJP के सीएम बनाने की बात पर रवि किशन ने राजस्थान के CM का किया जिक्र

सभी पार्टियों ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करने राजस्थान के तमाम दिग्गज नेता भी आए और उसका परिणाम भी अब सामने देखने को मिल रहा है. राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने जिन सीटों पर प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया उन सभी सीटों पर कमल खिलता दिख रहा है. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिन सीटों पर प्रचार किया उन सभी सीटों पर कमल खिलता दिख रहा है. द्वारका सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह राजपूत आगे, कृष्णा नगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अनिल गोयल आगे, मोतीनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी हरीश खुराना जीत हासिल की. 

गांधीनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली ने जीत हासिल की. मुंडका सीट से बीजेपी प्रत्याशी गजेन्द्र द्राल आगे, शालीमार बाग से बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने जीत दर्ज की. 

रिठाला सीट से बीजेपी प्रत्याशी कुलवंत राणा आगे, शकूर बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी करनेल सिंह आगे, त्रिनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी तिलक राम गुप्ता ने जीत दर्ज की. तिमारपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सूर्यप्रकाश खत्री आगे, रोहिणी सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजेन्द्र गुप्ता आगे हैं. इन सभी सीटों पर कमल खिलता नजर आ रहा है.

Trending news