Rajasthan News: अंजू कुमारी की कहानी संघर्ष, हिम्मत और आत्मनिर्भरता की मिसाल है. उन्होंने सामाजिक बंधनों, आर्थिक तंगी और सीमित संसाधनों के बावजूद अपने सपनों को साकार किया. उनके जज्बे को सीएम भजनलाल ने भी सलाम किया है.
Trending Photos
Rajasthan News: यह प्रेरणादायक कहानी उल महिला की है, जिसने कठिनाइयों को मात देकर अपने सपनों को साकार किया है. अंजू कुमारी की सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि मन में अटूट विश्वास और कठिन परिश्रम करने का जज्बा हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी अंजू कुमारी के सफर को न सिर्फ सलाम किया है, बल्कि उनका वीडियो साझा कर समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है.
अंजू कुमारी ने पुलिस अधिकारी बनकर यह साबित किया है कि दृढ़ निश्चय और सही समर्थन से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। राजस्थान सरकार की महिलाओं और युवाओं को प्रोत्साहन देने वाली नीतियों ने उनकी राह को आसान बनाया है।#WomenOfRajasthan pic.twitter.com/C44Te0z0K4
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 7, 2025
संघर्ष से सफलता तक का सफर
अंजू एक ऐसे गांव से आईं, जहां शिक्षा के अवसर सीमित थे और लड़कियों की उन्नति के लिए ज्यादा समर्थन नहीं था. उनकी शादी भी जल्दी हो गई थी, जिससे आगे बढ़ने की राह और कठिन हो गई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत की. अंजू ने कहा कि जब आप बंधन में होते हैं, तो आपको सबसे पहले आजादी चाहिए. उनके ये शब्द उनकी मानसिकता और आत्मनिर्भर बनने की चाह को दर्शाते हैं. जब उनका आरपीएस में चयन हुआ, तब उनके पास सिर्फ दो जोड़ी सूट थे, लेकिन आज वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हैं और अपनी पसंद की चीजें खरीद सकती हैं.
हर महिला के लिए प्रेरणा
अंजू का कहना है कि अगर वे अपने गांव से निकलकर राजस्थान पुलिस अकादमी तक पहुंच सकती हैं, तो कोई भी लड़की शिक्षा और दृढ़ निश्चय के दम पर कुछ भी हासिल कर सकती है. उनकी कहानी उन तमाम लड़कियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को हकीकत में बदलना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें- भगवा रंग में रंगी भजनलाल सरकार, महाकुंभ संगम में लगाई आस्था की डुबकी, देखें तस्वीरें
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!