CM भजनलाल शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर बदला ई-गवर्नेंस अवॉर्ड का नाम, दिया ये बड़ा तोहफा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2574370

CM भजनलाल शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर बदला ई-गवर्नेंस अवॉर्ड का नाम, दिया ये बड़ा तोहफा

Rajasthan News: CM भजनलाल शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर ई-गवर्नेंस अवॉर्ड का नाम बदल दिया. साथ ही उन्होंने बड़ा तोहफा जनता को दिया है. 

Bhajan Lal Sharma

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी दिवस पर सुशासन दिवस के आयोजन में बड़ा ऐलान करते हुए राजस्थान की सभी ग्राम पंचायतों पर अटल ज्ञान केन्द्र शुरू करने की बात कही है.

CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि इन केन्द्रों के जरिये युवा पीढ़ी को पढा़ई की सुविधा भी मिल सकेगी तो करियर काउन्सलिंग भी होगी. इसके साथ ही CM भजनलाल ने कहा कि इन केन्द्रों के लिए स्थानीय टीम को चुनकर उन्हें अटल प्रेरक के रूप में जिम्मेदारी भी दी जाएगी.

CM शर्मा ने कहा, '' युवाओं को जागरूक करने के साथ ही उन्हें ट्रेनिंग की सुविधा देने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर चरणबद्ध तरीके से अटल ज्ञान केन्द्र की स्थापना की जाएगी. इन केन्द्रों के लिए स्थानीय युवक-युवती का अटल प्रेरक के रूप में चयन किया जायेगा. इससे ग्रामीण युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे."

अटल ज्ञान केन्द्रों पर खुलेंगी लाइब्रेरी

मुख्यमंत्री ने अपने ऐलान में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को सेल्फ-स्टडी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा भी इन ज्ञान केन्द्रों पर मिल सकेगी. आमजन में पढ़ने की प्रवृति को भी इसके जरिये प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके साथ ही इन केन्द्रों पर करियर काउंसलिंग की सुविधा भी मिल सकेगी.

आमजन को सुगमता से मिल सकेगा सरकार की योजनाओं का फायदा

CM भजनलाल ने कहा कि पात्र व्यक्तियों और परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके इसके लिए अटल प्रेरक काम करेंगे. उन्होंने कहा कि ई-मित्र की तर्ज पर इन केन्द्रों पर भी कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन के साथ ही जाति, जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र, मूल निवास, राशन कार्ड जैसी जन-सुविधाएं मिल सकेंगी. इससे ग्रामीण स्तर पर आमजन के काम आसानी से हो सकेंगे. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इन केन्द्रों पर तकरीबन 500 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इसके साथ ही सरकार ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की याद में 26 दिसम्बर को प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर अटल जन सेवा शिविर आयोजित करने का फैसला भी किया है. इसके साथ ही सरकार ने ई-गवर्नेंस अवॉर्ड का नाम बदलकर अटल ई-गवर्नेंस अवॉर्ड और सरकारी स्कूलों के कंप्यूटर रूप का नामकरण अटल कंप्यूटर कक्ष करने का फैसला भी किया है.

Trending news