Trending Photos
जयपुर: स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में अच्छी रैंकिंग के लिए निगम ग्रेटर हर स्तर पर तैयारी में कोई कमी नही छोड़ रहा है. ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. नगर निगम ग्रेटर की स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की ब्रांड एम्बेसेडर पद्मश्री प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्यागना गुलाबो सपेरा भी शामिल हुई.
उन्होंने कहा कि मेरा नाम गुलाबी है और मेरा शहर भी गुलाबी है. इसलिए मेरी यह दोहरी जिम्मेदारी बन जाती है कि मेरा शहर साफ, स्वच्छ और स्वस्थ्य रहे इसलिये हमें सफाई को अपनी स्वयं की जिम्मेदारी समझते हुये इस कार्य में नगर निगम का सहयोग करते हुये जयपुर शहर को स्वच्छता में टाॅप रैंक दिलाए स्वच्छता में टॉप स्थान पर लाने के लिये स्वच्छता सैनिकों के साथ-साथ शहरवासियों की भागीदारी से ही संभव हो सकेगा.
ग्रेटर निगम मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता जन-जागरूकता कार्यशाला में कहा कि जयपुर शहर को अच्छी रैंक मिले इस कार्य के लिये ग्रेटर निगम की साफ-सफाई अभियान में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी हो. आमजन से अपील की कि घर से निकलने वाले गीला, सूखा और हानिकारक कचरे को नीले, हरे और लाल कचरे पात्रों में ही डाले. सार्वजनिक जगहों और सड़कों पर कचरा न फैकने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने के लिये भी कहा.
घरों से कचरे से खाद-कम्पोस्ट बनाने की पहल
आयुक्त महेन्द्र सोनी ने नगर निगम के स्वच्छता सैनिकों के साथ-साथ शहरवासियों की सक्रिय भागीदारी से शहर को साफ-सुन्दर रखा जा सकेगा. इस बार वेस्ट टू वेल्थ की थीम है. सर्वेक्षण में रिडयूस, रीसायकल और रीयूज के सिद्धात को प्राथमिकता दी जाए. कचरा घर से ही अलग-अलग तरीकों से निस्तारित कर कम से कम कचरा घरों से निकले. उन्होंने बताया कि घरों में किचन से निकलने वाले कचरे से खाद-कम्पोस्ट बनाने में काम में ले.