आसपुर थाना पुलिस ने आसपुर कस्बे में एक शिक्षक की बाइक की डिक्की से 1.80 लाख रुपये चोरी के मामले का आज खुलासा कर दिया है. आसपुर थाना पुलिस ने मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Aspur: डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस ने आसपुर कस्बे में एक शिक्षक की बाइक की डिक्की से 1.80 लाख रुपये चोरी के मामले का आज खुलासा कर दिया है. आसपुर थाना पुलिस ने मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक बाल अपचारी को भी अधिग्रहित किया है. घटना 27 जून को हुई थी. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जिले के आसपुर थाने के थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि 27 जून को भोडन का वेला स्कूल के शिक्षक तोलसिंह ने थाने में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में तोलसिंह ने बताया की 27 जून को वह स्कूल से घर जाने के लिए निकला था.
इस दौरान आसपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा से एक लाख 80 हजार रुपये निकालकर बाइक की डिक्की में रखकर आसपुर के रोडवेज बस के पास एक होटल में नाश्ता करने के लिए गया था. इस दौरान तोल सिंह ने अपनी बाइक होटल के बाहर खड़ी कर दी थी.
इस दौरान एक बदमाश युवक आया और बाइक की डिग्गी को तोड़कर अंदर रखे एक लाख 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. आसपुर थाने के थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. इसके लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया.
यह भी पढ़ें- उदयपुर मर्डर: आरोपी ने हत्या के बाद जारी किया वीडियो
इस दौरान साइबर सेल की मदद और सीसीटीवी केमरो की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की गई. इस दौरान बदमाशों के एमपी के होने की जानकारी मिली, जिस पर आज पुलिस ने नीरज पिता नाथू सिंह सांची, अंकुश पिता राजकुमार, सांची और अरुण पिता रमेश सांची को एमपी से गिरफ्तार किया है.
वहीं, एक बाल अपचारी को भी अधिग्रहित किया है. थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है. पुलिस की ओर से आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, राशि बरामदगी के भी प्रयास किए जा रहे हैं.
Reporter- Akhilesh Sharma
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.