सागवाड़ा: कडाना की भूमि पर चला पीला पंजा, अतिक्रमियों के कच्चे-पक्के निर्माण ध्वस्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1488385

सागवाड़ा: कडाना की भूमि पर चला पीला पंजा, अतिक्रमियों के कच्चे-पक्के निर्माण ध्वस्त

Sagwara, Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में कडाना विभाग की सरकारी भूमि पर आज हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन की ओर से पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

सागवाड़ा: कडाना की भूमि पर चला पीला पंजा, अतिक्रमियों के कच्चे-पक्के निर्माण ध्वस्त

Sagwara, Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में कडाना विभाग की सरकारी भूमि पर आज हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन की ओर से पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान जेसीबी की मदद से अतिक्रमियों के कच्चे-पक्के अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया, वहीं प्रशासन ने पूर्व में आवंटित भूमि पर अतिक्रमियों को शिफ्ट करवाया गया. डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा तहसीलदार रमेश वडेरा ने बताया कि सागवाड़ा में कडाना विभाग की सरकारी भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. 

उच्च न्यायालय जोधपुर में निर्णित प्रकरण दिनेश चन्द्र जांगा बनाम राज्य सरकार के संबंध में जनहित याचिका के फैसले में अतिक्रमण हटाने के आदेश हुए थे, उस पर कडाना विभाग ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाये थे और कुछ अतिक्रमण रह गए थे और जिन अतिक्रमण को हटाया था उनको राज्य सरकार के निर्देश पर सागवाड़ा नगर पालिका ने श्री राम कॉलोनी में विस्थापित किया था. प्लाट मिलने के बाद भी कई परिवारों ने कडाना की भूमि पर कच्चे-पक्के घर बनाकर अतिक्रमण कर रखा था, जिस पर सागवाड़ा निवासी याचिकाकर्ता दिनेश जंगा ने वापस उच्च न्यायालय में कंटेप्ट की याचिका दायर की, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने वापस अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे. 

यह भी पढ़ें - Bharat Jodo Yatra : फ्लाइंग किस के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया ये इशारा

वहीं कोर्ट के आदेश मिलने के बाद कडाना विभाग ने अतिक्रमियों को भूमि खाली करने के नोटिस भी जारी किए थे लेकिन बाजवूद इसके अतिक्रमियों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया. वहीं हाईकोर्ट के आदेश पर आज सागवाड़ा प्रशासन ने भारी पुलिस जाब्ते की मौजदूगी में मौके पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान प्रशासन ने जेसीबी के पीले पंजे की मदद से अतिक्रमियों के कच्चे-पक्के अतिक्रमणों के साथ हाल ही में हुए नए अतिक्रमणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई.
  
Reporter: Akhilesh Sharma

खबरें और भी हैं...

बारात से ही अचानक दूल्हा पहुंचा अस्पताल, वजह पता लगते ही दुल्हन बोली- शादी तो नहीं करूंगी

चिकित्सा विभाग के आदेश से निजी नर्सिंग कॉलेज संचालकों की बढ़ी परेशानी, सरकार से लगाई गुहार

Transgender Facts : जूते चप्पल मारकर होता है किन्नर का अंतिम संस्कार, जिंदगी भर के गम के बाद मौत और बदतर

Trending news