डूंगरपुर जिले के जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी आसपुर क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान एसपी जोशी ने आसपुर थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली. बैठक में सदस्यों ने क्षेत्र में अवैध शराब के अड्डों, अवैध खनन सहित कई मुद्दे उठाते हुए उनके लगाम लगाने की मांग की.
Trending Photos
Aspur: डूंगरपुर जिले के जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी आसपुर क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान एसपी जोशी ने आसपुर थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली. बैठक में सदस्यों ने क्षेत्र में अवैध शराब के अड्डों, अवैध खनन सहित कई मुद्दे उठाते हुए उनके लगाम लगाने की मांग की. वहीं, एसपी जोशी ने जल्द ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील की.
आसपुर थाने में आयोजित सीएलजी की बैठक में आसपुर डीएसपी नोपाराम भाकर ओर थानाधिकारी सवाई सिंह सहित क्षेत्र के सीएलजी सदस्य और व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में सदस्यों और व्यापारियों ने आए दिन होने वाली चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाए जाने सहित सलूंबर से पालोदा रूट की बसों में जेब कतरो की वारदातों और डीपी चोरियों की घटनाओं संबंधी शिकायते की, जिस पर एसपी जोशी ने जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही.
व्यापारियों ने विगत कई वर्षों से आसपुर की सबसे बड़ी समस्या यातायात पर कार्यवाही पर विशेष ध्यान दिए जाने की मांग की, जिस पर एसपी ने ट्रैफिक सुधार के लिए दो कांस्टेबलों को जल्द नियुक्त किए जाने की बात कही. बैठक में सदस्यों ने क्षेत्र में शराब के अवैध अड्डों को बंद करने, बजरी और क्वार्ट्ज पत्थर के अवैध खनन को रोकने की भी मांग रखी.
सीएलजी सदस्यों ने एसपी को बताया कि आसपुर क्षेत्र में लोकेंटो जैसी वेबसाइट के जरिए लड़कियां उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं ओर इससे स्थानीय युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है. इस पर एसपी ने कहा कि ऐसे मामलों में पहले भी कार्रवाई हुई है. वहीं, पुलिस अपना नेटवर्क मजबूत कर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का सफाया करेगी.
Reporter- Akhilesh Sharma
यह भी पढ़ेंः फ्रेंड के देवर ने युवती के घर में घुस किया रेप, बनाया अश्लील वीडियो, हाथ में फोन देकर कहा- मुझसे बात किया कर
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें