Dungarpur News: डूंगरपुर शहर की पत्रकार कॉलोनी में चोरों ने एक डॉक्टर के सूने मकान को अपना निशाना बनाया है. चोर घर के अंदर से नगदी व जेवरात चुराकर ले गए है.
Trending Photos
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानांतर्गत डूंगरपुर शहर की पत्रकार कॉलोनी में चोरों ने एक डॉक्टर के सूने मकान को अपना निशाना बनाया है. चोर घर के अंदर से नगदी व जेवरात चुराकर ले गए है. हालांकि पीड़ित परिवार जयपुर गया हुआ है. परिवार के आने के बाद चोरी हुए सामान की पूरी जानकारी मिल पाएगी. कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मामले के अनुसार डूंगरपुर शहर की पत्रकार कॉलोनी निवासी डॉ. सीपी पवार व उनकी पत्नी अपने मकान में रहते है. बेटी के बीमार होने के चलते 3 जनवरी को डॉ. सीपी पवार और उनकी पत्नी जयपुर गए थे. वहीं, 8 जनवरी को उनकी बेटी की मौत हो गई थी, जिसके चलते वे जयपुर ही थे.
वहीं, घर में पेड़-पौधों को पानी पिलाने की जिम्मेदारी पड़ोसी को देकर गए थे. इधर आज सुबह जब पडोसी सतीश गौतम पौधों को पानी पिलाने डॉ. सीपी परिवार के घर गए तो देखा कि पीछे का गेट खूला था. वहीं, जाली टूटी हुई थी.
वहीं, घर के अन्दर सामान बिखरा पड़ा था, जिस पर पडोसी ने चोरी की सूचना पीड़ित परिवार और कोतवाली पुलिस को दी. चोर सूने मकान से नगदी और जेवर चुराकर ले गए हैं लेकिन पीड़ित परिवार के आने के बाद ही चोरी हुए सामान की सही जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.
पढ़िए डूंगरपुर की एक और खबर
Dungarpur News: श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा वर्षगांठ, भगवान राम की उतारी आरती
Dungarpur News: अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव की पहली वर्षगांठ पर डूंगरपुर जिले में भी शनिवार रात को लोगो ने जश्न मनाया. शहर की गैप सागर झील की पाल पर प्रभु श्रीराम की आरती उतारी. वहीं, हनुमान चालीसा के पाठ के साथ गेपसागर झील में दीपदान किए. वहीं, आसमान ने रंगारंग आतिशबाजी की गई.
श्रीरामोत्सव आयोजन समिति की ओर से शनिवार रात शहर के गेपसागर की पाल पर श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव की पहली वर्षगांठ मनाई. गेपसागर की पाल पर विभिन्न हिन्दू संगठनों ओर शहर के लोग इकट्ठे हुए. भगवान श्रीराम की तस्वीर के सामने सामूहिक दीपक से महाआरती उतारी गई. हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.
भगवान श्रीराम, कष्टभंजन देव हनुमान के जयकारे गूंज उठे. इसके बाद लोगो ने गैपसागर झील में दीपदान किया, जिससे झील दीपक की रोशनी से झिलमिल रोशनी से आकर्षक लगने लगी. वहीं, झील के बीच से आसमान में रंगारंग आतिशबाजी की गई. आतिशी नजारों को देखकर लोग रोमांचित हो उठे. वहीं, प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान लोगों ने उत्साह का माहौल देखने को मिला.