Dungarpur News: आसपुर पुलिस कार्रवाई के दौरान युवक की फ्लैट से कूदने से मौत का मामले में पाटीदार समाज ने आसपुर थाने पर प्रदर्शन किया. इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग रखी है.
Trending Photos
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस की ओर से उदयपुर में साइबर अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई के दौरान एक युवक की फ्लैट से कूदने से मौत के मामले में आज पाटीदार समाज ने आसपुर थाने पर प्रदर्शन किया. वहीं, मामले की निष्पक्ष जांच करवाने और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग रखी है.
डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस की ओर से उदयपुर में साइबर आपराधियो को पकड़ने की कार्रवाई के दौरान एक युवक के फ्लैट से कूदने और उसकी मौत के मामले में पाटीदार समाज में आक्रोश व्याप्त है. इसी के तहत पाटीदार समाज के लोग आज आसपुर थाने पहुंचे और घटना के विरोध में प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ेंः दलित को पेड़ से उल्टा बांधकर मारपीट करने के मामला, आरोपी निकला हीरा राम कलबी
वहीं, पुलिस की लापरवाही के चलते युवक की मौत होने के आरोप लगाए. इसके बाद समाज के लोगो ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमे समाज के लोगों ने युवक की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच करवाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के साथ मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की भी मांग रखी.
गौरतलब है कि 10 जनवरी को आसपुर थाना पुलिस को ऑनलाइन ठगी के प्रकरण में साइबर अपराधियो की लोकेशन उदयपुर जिले के हिरण मगरी थाना क्षेत्र के सुखशान्ति फ्लैट में मिली थी. इस पर पुलिस ने वहां दबिश देकर दो साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया था. वहीं, एक युवक पुलिस को देखकर फ्लैट से नीचे कूद गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का कहर, इन जिलों में बारिश के साथ पड़ेंगे ओले