Churu News: सरदारशहर उपखंड के सावर गांव के बस स्टैंड पर आज एक कार और गोवंश से भरे ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़त हो गई. भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना भानीपुरा 108 एंबुलेंस को दी.
सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के चालक विकास गिल ओर ईएमटी बाबूलाल प्रजापत ने कार चालक को 108 एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने कार चालक को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार गोवंश से भरा हुआ ट्रक हनुमानगढ़ की ओर से सरदारशहर की ओर आ रहा था और कार चालक कार में सवार होकर सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहा था.
तभी सावर बस स्टैंड पर ट्रक ओर कार की आमने-सामने जबरदस्त भिड़त हो गई. कार चालक कौन है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर हादसे की सूचना परिजनों तक पहुंचाने में लगी हुई है. परिजनों के आने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.