गाय को बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम हुई फेल तो बुलाया सपेरा, बिना बीन बजाये निकाली गाय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1260705

गाय को बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम हुई फेल तो बुलाया सपेरा, बिना बीन बजाये निकाली गाय

धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बसई नवाब क्षेत्र के गांव पिपहेरा के निकट चारे की तलाश में खेतों में विचरण कर रही एक गाय करीब 50 फीट पक्के गहरे कुएं में जा गिरी. गाय को बाहर निकालने में एक सपेरे ने बड़ा ही अदम्य साहस दिखाया है. सफलता हासिल नहीं मिलने पर एक सपेरे ने पहुंच कर गाय को बाहर निकालने में प्रशासन का सहयोग किया.

गाय को कुंए से बाहर निकालने में सपेरे ने अदम्य साहस दिखाया.

Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बसई नवाब क्षेत्र के गांव पिपहेरा के निकट चारे की तलाश में खेतों में विचरण कर रही एक गाय करीब 50 फीट पक्के गहरे कुएं में जा गिरी. गाय को बाहर निकालने में एक सपेरे ने बड़ा ही अदम्य साहस दिखाया है. प्रशासन की ओर से शुरू किए रेस्क्यू के बाद भी कोई सफलता हासिल नहीं मिलने पर एक सपेरे ने पहुंच कर गाय को बाहर निकालने में प्रशासन का सहयोग किया.

गहरे कुएं में सांप होने की वजह से टीम साहस नहीं जुटा पाई
दरअसल जिस कूए में गाय गिरी थी उस 50 फीट गहरे कुएं के पानी में सांप और जहरीले जलीय जीव होने के कारण कुए में उतरने के लिए प्रशासन की विभिन्न टीम साहस नहीं जुटा पाई. तभी हर प्रयास विफल रहने पर किसी की सूझबूझ से एक सपेरे युवक को मौके पर बुलाया. जिसने कुंए में उतरकर पानी के बीच गाय को रस्से से बांधा, तभी जेसीबी की सहायता से तथा प्रशासन की टीम के लोगों ने गाय को खींचकर बाहर निकाला जा सका.

fallback

सपेरे के सहयोग से गाय को बाहर निकाला गया 
ग्राम पंचायत पिपहेरा के सरपंच ने बताया कि उनको अलसुबह खेतों के बीच बने एक कुएं में गाय गिरने की सूचना मिली, तभी वह कुछ ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तथा बसईनबाब पुलिस चौकी प्रभारी राजवीर मीणा, ग्राम विकास अधिकारी राजेश सक्सेना, हल्का पटवारी नेत्रपाल गुर्जर को बुलाकर मौके पर जेसीबी बुलाई और कुंए को तोड़कर गाय को बाहर निकालने के प्रयास किए गए.

ये भी पढ़ें- अजमेर व्यापारियों ने GST लगाए जाने का किया विरोध, कहा- उग्र आंदोलन किया जाएगा

वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची
वहीं सूचना पाकर सिविल डिफेंस सहित वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. लेकिन कुए के अंदर पानी में सांप और जहरीले जलीय जीव देखकर कुए के अंदर जाने में कोई भी साहस नहीं जुटा सका. सपेरे के सहयोग से गाय को बाहर निकालने में जिस तरह से बड़ी मदद मिली है.

fallback

चिकित्सा टीम की ओर से गाय का उपचार कराया 
गाय को बाहर निकालने के बाद विकास अधिकारी सैंपऊ अनूप मीणा, उप तहसील बसई नवाब के नायब तहसीलदार राकेश गिरी ने मौके पर ही पशु चिकित्सा टीम को बुलाया और कुएं से बाहर निकलते ही गाय का चिकित्सा टीम की ओर से उपचार कराया गया.

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news