Alwar News: ससुराल के लिए निकले युवक का सड़क किनारे शव मिलने से हड़कंप, परिजनों का बुरा हाल, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2541399

Alwar News: ससुराल के लिए निकले युवक का सड़क किनारे शव मिलने से हड़कंप, परिजनों का बुरा हाल, जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान के अलवर जिले के केसरोली मोड़ के समीप एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला. मृतक की पहचान 25 वर्षीय संदीप जाटव के रूप में हुई है.

Alwar News: ससुराल के लिए निकले युवक का सड़क किनारे शव मिलने से हड़कंप, परिजनों का बुरा हाल, जांच में जुटी पुलिस
Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले के केसरोली मोड़ के समीप एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला. मृतक की पहचान 25 वर्षीय संदीप जाटव के रूप में हुई है. पुलिस को आशंका है कि मृतक की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है, लेकिन इसके पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
 
उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केसरोली मोड़ के समीप आज सुबह करीब 25 वर्षीय युवक का शव सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पुलिस कर्मी पहुँचे ओर शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी घर मे रखवाया गया. मृतक के पिता अर्जुन जाटव ने बताया कि उनका बेटा संदीप जाटव कल शाम को अपने गांव बहाला इंदिरा कॉलोनी से अपने ससुराल दिवाकरी हिंगोटिया बास में आया  था. 
 
ससुराल पर मिलने झूलने के बाद जब शाम को 5 बजे आखिरी समय बात हुई. तो वह वहां से निकल चुका था और पैदल-पैदल अपने घर की ओर आ रहा था. जिसके बाद उससे बातचीत नही हुई. लेकिन सुबह बगड़ तिराहा थानाकर्मी घर पर पहुँचे. जिन्होंने सड़क किनारे गिरे हुए संदीप की फ़ोटो दिखाकर पुष्टि करवाई. मोके पर पहुँचे तो पुलिसकर्मियों ने शव को उठाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था. पुलिस ने बताया कि आपका लड़का सड़क किनारे गिरा हुआ पाया गया था. जिससे लगता है कि शायद रात के समय किसी अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी. जिसकी वजह से मौत हो गयी.
 
मृतक के पिता अर्जुन जाटव ने बताया कि छोटे बेटे संदीप जाटव की पिछले वर्ष 10 मई को शादी हुई थी. जिनके करीब 4 महीने का बेटा भी है. जो किराये पर गाड़ी चलता था. व मजदूरी किया करता था .वही पिता अर्जुन जाटव जो आर्मी में कॉन्स्टेबल के पद से रिटायर्ड है. जो मूल रूप से भरतपुर के मवई गांव के रहने वाले है .जो पिछले 3 वर्ष से बहाला गांव की इंद्रा कॉलोनी में रहते है.
उद्योग नगर थाना हेड कांस्टेबल खेम सिंह ने बताया कि आज सुबह थाने पर सूचना मिली थी. 
 
केसरोली मोड के समीप सड़क किनारे एक नौजवान युवक का शव पड़ा हुआ है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और जिला अस्पताल की मोर्चरी घर में रखवा दिया गया. वहीं आसपास पूछताछ के पास शव की पहचान करवाई गई. परिजनों ने शव को पहचाना और उसका नाम पता बताया .अभी शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया चल रही है. प्रथम दृष्टा युवक सड़क दुर्घटना का शिकार लगता है. बाकी अधिकतम जानकारी पोस्टमार्टम होने के बाद पता लग पाएगी.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news