भीलवाड़ा: मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के अनुसार अजमेर डिस्कॉम के भीलवाड़ा एस ई सर्कल में संचालित भीलवाड़ा ग्रामीण एक्सईएन कार्यालय को मांडलगढ़ शिफ्ट करने के तीन माह पूर्व आदेश दिए गए थे, लेकिन भीलवाड़ा के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते अब तक भी मांडलगढ़ को एक्स ई एन ऑफिस नहीं मिल पाया है.
आदेश के अनुसार कार्यालय को तत्काल शिफ्ट किया जाना था हालांकि आदेश जारी किए तीन माह बीत गए, लेकिन अब तक भी मांडलगढ़ के उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल पाया, वजह भीलवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित एवीवीएनएल के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही है जिसके चलते मुख्यमंत्री के आदेशों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
दरअसल मांडलगढ़ उपखंड को बजट घोषणा में अधिशासी अभियंता एवीवीएनएल की सौगात मिली थी यहां अधीक्षण अभियंता के अधीन अधिशासी अभियंता ग्रामीण कार्यालय स्थापित है इसी विभाग के अधीन प्रथम खंड में ए ई एन ओणम प्रथम, द्वितीय भीलवाड़ा, रूलर प्रथम व रूलर सेकंड भीलवाड़ा कार्यालय है. द्वितीय खंड में सहायक अभियंता बीगोद, बिजोलिया व मांडलगढ़ कार्यालय हैं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मांडलगढ़ उपखंड मुख्यालय पर एवीवीएनएल के एक्स ई एन ऑफिस खोलने की घोषणा की थी इस पर अधीक्षण अभियंता ने जिला मुख्यालय पर स्थापित अधिशासी अभियंता ग्रामीण कार्यालय को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया इसके तहत प्रथम खंड को जिला मुख्यालय पर ही रखने तथा द्वितीय खंड को जिसमें बीगोद, बिजोलिया और मांडलगढ़ सहायक अभियंता कार्यालय शामिल है को मांडलगढ़ मुख्यालय पर मांडलगढ़ एक्स ई एन ऑफिस के रूप में लगाने का निर्णय हुआ.
मांडलगढ़ क्षेत्र के लोगों की पीड़ा है कि मांडलगढ़ को एक्स ई एन ऑफिस दिए जाने के बावजूद यह विभाग अभी भीलवाड़ा में ही कार्य कर रहा है ऐसे में अधिशासी अभियंता स्तर के मामलों के निस्तारण के लिए उपभोक्ताओं को भीलवाड़ा आना पड़ता है. तीन माह बीत जाने के बाद भी भीलवाड़ा विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते न सिर्फ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा का माहौल उड़ाया जा रहा है, बल्कि राजस्व को भी काफी नुकसान हो रहा है. जब जी मीडिया की टीम ने इस लापरवाही की हकीकत को जानने की कोशिश की तो मांडलगढ़ एक्स ई एन पीएम जीनगर भीलवाड़ा विभाग के ऑफिस में ही कार्य करते केमरे में कैद हुए, जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो वो जवाब देने से कतराते नजर आए.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!