Jyotish News : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार वृश्चिक राशि ( SCORPIO)के लोगों के लिए साल 2025 आर्थिक सम्मपन्नता के साथ ही शुभता लेकर आ रहा है. खासकर करियर और बिजनेस दोनों की मोर्चों पर आपको मई के बाद तरक्की मिलेगी.
Trending Photos
VRISHCHIK Rashifal 2025 : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार वृश्चिक राशि ( SCORPIO) वालों के लिए साल 2025 शुभ रहेगा क्योंकि शनि की ढैय्या समाप्त होगी और मार्च के बाद से शुभ समय शुरू होगा.
वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार वृश्चिक राशि ( SCORPIO)के लोगों के लिए साल 2025 आर्थिक सम्मपन्नता के साथ ही शुभता लेकर आ रहा है. खासकर करियर और बिजनेस दोनों की मोर्चों पर आपको मई के बाद तरक्की मिलेगी.
शनि की साढ़ेसाती
वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या 29 मार्च, 2025 को समाप्त होगी. ऐसा तब होगा जब शनि महाराज, कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर कर लेंगे. तब वृश्चिक राशि वालों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल पाएगी.
सुख समृद्धि
साल 2025 प्रोपर्टी खरीद का विचार हैं तो शनि की दृष्टि के चलते आपको कठिनाई हो सकती है. किसी भी खरीद से पहले जरूरी कागजात को वैरिफाइ जरूर करा लें. कोई विवादित जमीन ना ही खरीदें और ना ही बेचें. हांलाकि ये साल आपके पुराने प्रोपर्टी को दुरुस्त करने में मददगार रहेगा, बिल्कुल ऐसे ही गाड़ी भी नई लेने का विचार हो तो पूरी पड़ताल करें,सस्ते के धोखे में गलत सौदा कर सकते हैं.
घर परिवार
साल 2025 में घर परिवार के मामले में आप रिश्तों में प्रगाढ़ता महसूस करेंगे. परिवार में आपकी इज्जत बढ़ेगी और आपके विचारों को सुना जाएगा. मई के दूसरे भाव में गुरु गोचर से परिवार के लोगों के साथ संबंध और मधुर हो जाएंगे. वहीं गृहस्थ संबंध मसलों पर थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है, हालांकि आपसी समझ से आप इस सब से निजात पा सकते हैं. विवाह की सोच रहे हैं तो मार्च के बाद का समय उत्तम रहेगा.
आर्थिक पक्ष
साल 2025 आपको आर्थिक रूप से मजबूती देगा. आपका पीआर स्ट्रॉग होगा जिसका फायदा आपको आर्थिक उन्नति में मिलेगा, मई के मध्य तक अपने मेहनत के बल पर ही आपको बढ़िया लाभ मिल जाएगा. धन भाव के स्वामी बुध आपके ही साथ खड़ें है इसलिए साल 2025 आपके बैंक बैलेंस को बढ़ाने आ रहा है.
नौकरी
साल 2025 आपकी नौकरी के लिहाज से अच्छा रहेगा और नौकरी में भी आपको फायदा मिलेगा. काम का प्रेशर जरूर बढ़ सकता है लेकिन ये आपको अच्छी तरक्की दिलाएगा. आपके बॉस आपके काम करने के तरीके से प्रभावित होंगे और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति भी मजबूत होगी. आप प्रमोशन के हकदार भी बन सकते हैं.
बिजनेस
साल 2025 बिजनेस करने वालों के लिए ये साल उत्तम रहेगा. शनि के कर्म स्थान पर आने से मेहनत रंग लाएगी और बिजनेस में खूब ग्रोथ होगी. आपके बिजनेस में नई ऊंचाई हासिल होगी और बैंक बैलेंस में भी इजाफा होगा.
शिक्षा
साल 2025 में शिक्षा के दृष्टिकोण से देखें तो अनूकूलता दिख रही है. मई के मध्य तक उच्च शिक्षा के कारक गुरू के प्रभाव से ऊर्जा का स्तर अप रहेगा और पढ़ाई में विद्यार्थियों का मन लगेगा. बुध गोचर और केतु के प्रभाव से हालांकि की मन विचलित हो सकता है, लेकिन मन को शांत करने के लिए योग करें आप अच्छे रिजल्ट की उम्मीद कर सकते हैं.
सेहत
साल 2025 में सेहत के लिहाज से ज्यादा परेशानी नहीं होगी. शनि का गोचर मार्च में लग्न भाव में होगा जिससे पुरानी बीमारियों का अंत हो सकता है. मार्च में हालांकि हार्ट , फेफड़ों से जुड़ी कोई पुरानी परेशानी फिर से उभर सकती है. लेकिन नियमित देखभाल और दिनचर्चा सुधार कर आप इस पर काबू पा लेंगे.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )