Dholpur News: देर रात को आई एक बरात में हुआ जमकर झगड़ा, फायरिंग में मामा और भांजा घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2607730

Dholpur News: देर रात को आई एक बरात में हुआ जमकर झगड़ा, फायरिंग में मामा और भांजा घायल

Dholpur News: धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के भदौरिया पाड़ा किरी मौहल्ला में देर रात को आई एक बरात में झगड़ा हो गया.बरात में हुए झगड़े के बाद बारातियों में अफरा तफरी मच गई. इसी दौरान झगड़े में फायरिंग भी हो गई. फायरिंग में मामा और भांजा घायल हो गया.बरात में आए बारातियों ने दोनों घायलों को बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

Dholpur News: देर रात को आई एक बरात में हुआ जमकर झगड़ा, फायरिंग में मामा और भांजा घायल

Dholpur News: धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के भदौरिया पाड़ा किरी मौहल्ला में देर रात को आई एक बरात में झगड़ा हो गया.बरात में हुए झगड़े के बाद बारातियों में अफरा तफरी मच गई. इसी दौरान झगड़े में फायरिंग भी हो गई. फायरिंग में मामा और भांजा घायल हो गया.बरात में आए बारातियों ने दोनों घायलों को बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

झगड़े की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों के पर्चा बयान लिए हैं. दोनों घायलों को बाड़ी अस्पताल से उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया हैं. पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी हैं. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जगनेर थाना इलाके के गांव छीतर का नगला के रहने वाले रमजी कोली के दो पुत्र देवेन्द्र और राहुल की बारात शनिवार को बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के भदौरिया पाड़ा किरी मौहल्ला में आयी हुई थी.

बारात की चढ़ाई चल रही थी.बारात में दोनों दूल्हों का मामा 40 वर्षीय धर्मवीर पुत्र मांगीलाल कोली निवासी कटे हनुमानजी के पास धनौंरा रोड़ बाड़ी और उसका भांजा 20 वर्षीय रंजीत पुत्र भगवानदास कोली भी शामिल थे. बारात में इसी दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और झगड़े में फायरिंग हो गई. फायरिंग में धर्मवीर और उसका भांजा रंजीत घायल हो गए.

बारात में हुए धमाकों की आवाज से बारातियों में अफरा तफरी मच गई और दोनों घायलों को रिश्तेदारों ने बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया हैं. झगड़े की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों के पर्चा बयान लिए हैं. जहां दोनों घायलों ने पुलिस को गंधक वाले धमाके से घायल होने की बात कही हैं. पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी हैं.

बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ लालमन सिंह ने बताया कि अस्पताल में दोनों घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली.  घटनास्थल पहुंच कर मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया हैं. दोनों घायलों ने पर्चा बयान में गंधक वाले धमाके से घायल होने की बात कही हैं. मेडीकल रिपोर्ट आने के बाद फायरिंग की पुष्टि होगी. फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच की जा रही हैं.

Trending news