Dholpur News: धौलपुर जिले में देर रात को तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. आंधी इतनी तेज थी की थोड़ी देर में कई मकान धारासाई हो गए. आंधी से कई पेड़,विधुत पोल,घरो की टीन सेट उखड़ गई. मकानों में दबने से 12 लोग घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है.
घायलों में दो की हालात गम्भीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया है. लुहारी गांव में कई मकान धारासाई हो गए,जहाँ पर चार पांच लोग घायल हुए है. ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर उनको बाहर निकाला,राजाखेड़ा रोड पर कई बड़े बड़े पेड़ भी धारासाई हो गए. रोड पर पेड़ गिरने से जाम लग गया.
सूचना मिलते ही कलेक्टर श्रीनिधि बीटी, पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे. कलेक्टर एसपी ने जेसीबी की सहायता से सड़क पर पडे़ पेड़ों को जगह जगह से हटवाया, जिसके बाद ट्रैफिक सुचारू रूप से शुरू हुआ. कलेक्टर एसपी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से तबियत और घटना दोनों की जानकारी ली.