CM Ashok Gehlot: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने धौलपुर से सचिन पायलट खेमे के विधायकों पर बड़ा बयान दिया है,गहलोत ने कहा कि राजस्थान में पैसा बांट दिया. लेकिन वापस नहीं ले रहे, चिंता हो रही है. 'हमारे जिन MLA ने 10 या 15 करोड़ लिए हैं, उनमें से कुछ खर्च भी कर दिए होंगे 1 या 2 करोड़, मेरी अपील है उनको वो पैसे वापस लौटा दीजिए.
Trending Photos
CM Ashok Gehlot: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट खेमे के विधायकों में बड़ा हमला बोला है. गहलोत ने धौलपुर में पायलट कैंप के MLA पर बड़ा बयान दिया है. सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में पैसा बांट दिया.
लेकिन वापस नहीं ले रहे, चिंता हो रही है. 'हमारे जिन MLA ने 10 या 15 करोड़ लिए हैं, उनमें से कुछ खर्च भी कर दिए होंगे. 1 या 2 करोड़ रुपए, मेरी अपील है उनको वो पैसे वापस लौटा दीजिए. अमित शाह का पैसा मत रखिए. 'जो खर्च किए वो मैं दे दूंगा या AICC से दिलवा दूंगा उसकी भरपाई मैं कर दूंगा.
#Breaking : पायलट कैंप के MLA पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान@ashokgehlot51 @SachinPilot @AmitShah @INCRajasthan @BJP4Rajasthan @cpjoshiBJP @GovindDotasra @VishnuRajasthan #RajasthanWithZee pic.twitter.com/oEl41FyRSl
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 7, 2023
#Karauli : #मण्डरायल में सीएम का दौरा कहा - आजादी के बाद 4 महत्वपूर्ण विभाग एससी–एसटी को मिले हैं
गहलोत ने ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविंदराम मेघवाल का नाम गिनाया
साथ में परसादी लाल मीणा, रमेश मीणा, महेंद्रजीत सिंह मालवीया, अर्जुन बामनिया, मुरारीलाल मीणा का नाम भी…— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 7, 2023
राजस्थान की सरकार गिराने में बीजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. आप भले कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए वोट देते हों. लेकिन मोदी जी और अमित शाह ने नया मॉडल शुरू किया है. कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में इन्होंने सरकार में तोड़फोड़ की. सीएम ने लोगों से अपील की है कि आप हालत समझों.अगर नहीं समझे तो हालात खराब हो सकते हैं. लोकतंत्र जिंदा रहना चाहिए. बीजेपी ने विधायकों को खरीदने के लिए 25–25 करोड़ रुपए तक दिए.
सीएम ने लाखन मीणा का आभार जताया है. गहलोत ने कहा कि बीएसपी के लोगों ने मेरा साथ दिया है. 13 निर्दलियों ने मेरा साथ दिया है. इनके साथ से ही हमारी सरकार 5 चलेगी.
ये भी पढ़ें- Madarsa Board Recruitment 2023: राजस्थान मदरसा बोर्ड में बंपर भर्ती, जानें किन-किन पदों पर है मौका